Gujarat News: गुजरात में लगातार भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. बीते तीन दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 19 मौतें हालिया दिनों में हुई हैं. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलें हो रही हैं. वडोदरा के अकोटा स्टेडियम क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति है.


गुजरात में भारी बारिश के बीच कुछ लोगों ने अपनी छत से एक मगरमच्छ को देखा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी है और एक मगरमच्छ दीवार पर बैठा हुआ है. ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों की टेंशन बढ़ गई है.






अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी रही. बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि मोरबी जिले के हलवद तालुका में धवना गांव के पास एक पुल को पार करते समय पानी के बहाव में लापता हुए सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं.


वडोदरा में बारिश थमने के बावजूद विश्वामित्री नदी अपने तटों को तोड़कर रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर गई, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव हो गया. इस बाढ़ में कई इमारतें, सड़कें, और वाहन जलमग्न हो गए हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया और राज्य को हर संभव केंद्र की सहायता का आश्वासन दिया. सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 12 घंटे में 50 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हुई. भानवद तालुका में 185 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक है.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को सौराष्ट्र के कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है. वडोदरा में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और सेना की टीमों ने घरों और छतों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया.


ये भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में बारिश मचा रही तबाही, आज इन जिलों में रेड अलर्ट, 65 KM की स्पीड तक चलेंगी हवाएं