Gujarat FG Recruitment: 2018 में रोकी गई फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया अब शुरू, जानें कौन होगा हिस्सा?
Forest Guard Recruitment: गुजरात में 2018 में रोकी गयी फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया अब फिर शुरू होने जा रही है, इसकी सूचना वन और पर्यावरण मंत्री किरीटसिंह राणा ने दी
Forest Guard Recruitment: गुजरात सरकार ने बुधवार को वन विभाग में फ़ॉरेस्ट गार्ड के 334 खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही फिर से शुरू करने की घोषणा की. यह भर्ती 2018 में रोक दी गई थी. वन और पर्यावरण मंत्री किरीटसिंह राणा ने घोषणा कर कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण रोकी गई भर्ती जल्द ही गुजरात के युवाओं के हित में फिर से शुरू की जाएगी.
2018 में मान्य किए गए आवेदक ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे
किरिटसिंह राणा के मुताबिक जिन आवेदकों के आवेदन 2018 में मान्य किए गए थे, वे अपनी मौजूदा उम्र के बावजूद परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. 2018 में ओपन प्रतियोगिता श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के तहत आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन नौकरी आवेदन प्रणाली (ओजेएएस) के पोर्टल पर विवरण भरने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. राणा ने कहा कि भर्ती के लिए किसी भी नए आवेदन की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड के बाकी 775 खाली पदों को भी 334 खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भरा जाएगा.
कुछ परिस्थितयों की वजह से रोकी गयी थी भर्ती
आपको बता दें कि 2018 में अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते इस भर्ती को रोक दिया गया था. जिसके बाद अब 2022 में वन और पर्यावरण मंत्री ने इस बात की घोषणा कर दी कि फ़ॉरेस्ट गार्ड के लिए खाली पदों को भरा जाएगा और साथ ही केवल वो आवेदक ही इस परीक्षा का हिस्सा बनेंगे जिन्होंने 2018 में आवेदन किए थे और उनके आवेदन मान्य हो गए थे.
यह भी पढ़ें:-