Gujarat Politics News: जामनगर से बीजेपी (BJP) के एक पूर्व महापौर और वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रहे एक नेता सोमवार को अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. पार्टी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि जामनगर के पूर्व महापौर और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता कनकसिंह जडेजा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के शनिवार और रविवार को हुए गुजरात दौरे के दौरान पार्टी में शामिल हुए.
गोपाल इटालिया की उपस्थिति में ली पार्टी की सदस्यता
पार्टी ने बताया कि वर्ष 2017 में देवगढ़ बरिया सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे भरतसिंह वखाला ने सोमवार को आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. वखाला को वर्ष 2017 के चुनाव में बीजेपी (BJP) के बचूभाई खाबड़ से हार मिली थी. इटालिया ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता स्वेजल व्यास ने भी वडोदरा में रविवार को केजरीवाल की उपस्थिति में आप की सदस्यता ग्रहण की.
10 अगस्त को गुजरात आएंगे केजरीवाल
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कास ली है. पार्टी को मजबूत करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और गुजरात के लोगों से कई वाडे कर रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10 अगस्त को उत्तरी गुजरात के दौरे पर आने का एलान किया है. यहां बता दें, सीएम केजरीवाल इस दौरान पालनपुर के टाउनहॉल में एक सभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: