Praja Shakti Democratic Party: गुजरात के पूर्व सीएम शंकरसिंह वाघेला ने बनाई अपनी नई पार्टी, जनता से किए कई वादे
Gujarat Election: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकफर गुजरात के पूर्व सीएम शंकरसिंह वाघेला ने अपनी एक नई पार्टी बनाई है जिसका नाम 'प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी' है.
Gujarat Assembly Election: दिग्गज राजनेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने रविवार को एक नई पार्टी प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किया है. उनकी पार्टी गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. चुनावी राजनीति में अपने फिर से प्रवेश के बारे में अपने इरादे की घोषणा करते हुए, शंकरसिंह वाघेला ने गांधीनगर में स्थानीय मीडिया से कहा, "लोग बीजेपी के विकल्प की तलाश कर रहे हैं. मेरे लिए बीजेपी, कांग्रेस और आप के दरवाजे बंद हैं, इसलिए मैंने प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी शुरू करने का फैसला किया, पार्टी डेढ़ साल पहले पंजीकृत हुई थी. अब हमारे पास एक पार्टी है."
शंकरसिंह वाघेला ने लोगों से किए ये वादे
शंकरसिंह वाघेला ने अपने फेसबुक पेज पर राज्य के लोगों से पहले ही कई वादे किए हैं जैसे - 12 लाख रुपये सालाना कमाने वाले परिवार के लिए 12 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा, ऐसे परिवार के बच्चों को बारहवीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा, युवाओं को रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता, जल कर से छूट, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, किसानों को ऋण में छूट, बिजली बिलों में राहत, नई वैज्ञानिक शराब नीति आदि शामिल हैं.
शंकरसिंह वाघेला ने बीजेपी नेताओं से कि मुलाकात
शंकरसिंह वाघेला ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल से मुलाकात की थी. उन्होंने उनसे समर्थन देने का अनुरोध किया है, अगर उन्हें लगता है कि वाघेला एक क्षेत्रीय पार्टी शुरू करके सही काम कर रहे हैं. 2017 में भी, वाघेला ने क्षेत्रीय पार्टी जन विकल्प लॉन्च किया था और चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें 1 प्रतिशत वोट भी नहीं मिला और न ही राज्य में एक भी सीट जीत सके. उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ा.
ये भी पढ़ें: