Gujarat: 'धीरेंद्र शास्त्री हैं बीजेपी की मार्केटिंग, बंद हो फर्जी चमत्कारों का खेल', शंकरसिंह वाघेला का आरोप
Maharashtra: बागेश्वर धाम के पीठेश्वर धीरेंद्र शास्त्री राजकोट आने वाले हैं. शंकरसिंह वाघेला ने धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी की मार्केटिंग बताया है. उन्होंने कहा कि झूठे चमत्कार के नाटक बंद होने चाहिए.
Shankersinh Vaghela on Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश से धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात आने की घोषणा के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है. कुछ लोग बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आ गए तो कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार राजकोट, सूरत और अहमदाबाद में होने जा रहा है. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. तो इस मामले में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला का बयान सामने आया है.
शंकरसिंह वाघेला का निशाना
शंकरसिंह वाघेला ने बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी की मार्केटिंग बताया है. उन्होंने कहा कि झूठे चमत्कार के नाटक बंद होने चाहिए. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी की मार्केटिंग कर रहे हैं, धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी धर्म के नाम पर धोका दे रही है. कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कपास की कीमत का मजाक उड़ाते हुए बाबा धीरेंद्र शास्त्री को पत्र लिखा है. गौरतलब है कि इस मामले में लिलिया, सावरकुंडला के पूर्व विधायक प्रताप दुधात ने धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए एक पत्र लिखा है.
पत्र में क्या लिखा है?
गुजरात में पधारें, आपका स्वागत है, आप अपनी दैवीय शक्ति से भविष्य की जानकारी दे रहे हैं. गुजरात एक आस्थावान राज्य है, यह सरकार धर्म की बात करके, साधु-संतों को साथ रखकर गुजरात की जनता पर राज कर रही है. मैं गुजरात के नागरिक के तौर पर देश की जनता और किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों की तरफ से उनकी पीड़ा आपके सामने रखता हूं. माननीय प्रधानमंत्री ने 2016 में कहा था कि मैं 2022 में किसानों की आय को दोगुना कर दूंगा.
कपास का दाम 1500 की जगह 2400 देंगे लेकिन उन्हें आज कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. आपकी दैवीय शक्ति से सरकार गुजरात के किसानों को कपास के 1500 रुपये से 2400 रुपये के भाव देगी? आप इसे कब प्राप्त करेंगे? मुझे उम्मीद है कि आप पर्चियां खोलेंगे और गुजरात के लोगों को बताएंगे.
पुरुषोत्तम पिपरिया का धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना
मशहूर बाबा धीरेंद्र शास्त्री गुजरात के राजकोट आएंगे. बागेश्वर धाम के पीठेश्वर धीरेंद्र शास्त्री राजकोट आने वाले हैं. बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री 1 और 2 जून को रेसकोर्स में दिव्य दरबार लगाएंगे, बाबा का यह दिव्य दरबार दो दिन का होगा, इसमें काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. पुरुषोत्तम पिपरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबा बागेश्वर के खिलाफ पोस्ट कर कुछ चुनौतियों का सामना किया था.
पुरुषोत्तम पिपलिया ने अपनी पोस्ट में उन्हें चुनौती दी थी कि ड्रग्स कहां से आता है, इसकी जानकारी दें. इतना ही नहीं, बाबा बागेश्वर द्वारा नशे की जानकारी देने पर पांच लाख का इनाम देने की भी घोषणा की. पुरुषोत्तम पिपलिया ने बाबा बागेश्वर पर वशीकरण विद्या का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन पर अंधविश्वास फैलाने का भी आरोप लगाया गया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'जेपी नड्डा का PA हूं..अच्छा मंत्रालय दिलाऊंगा', ये बोलकर ठग ने 6 BJP विधायकों को लगाया चूना