Gujarat Assembly Elections: गुजरात से कांग्रेस के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बारैया सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. बारैया ने गांधीनगर स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. बारैया वर्ष 2012 से 2017 तक साबरकांठा जिले के प्रांतिज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे. उन्हें वर्ष 2017 के चुनाव में इस सीट से हार मिली थी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं गुजरात कांग्रेस में गुटबाजी से थक चुका हूं, जिसकी वजह से मुझे किनारे कर दिया गया. मैं बिना किसी पूर्वशर्त के बीजेपी में शामिल हो रहा हूं और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका निर्वहन करूंगा.’’
गुजरात में इस साल के अंत में है चुनाव
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इस बीच नेताओं के दल बदलने का दौर भी जारी है. चुनाव से पहले ही गुजरात में कांग्रेस को बड़ा जहतका लगा है. सोमवार को गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बारैया ने बीजेपी का हाथ छोड़ दिया है और उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस को इससे पहले भी बड़ा झटका लगा था जब कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने बीजेपी को जॉइन किया था. कांग्रेस के ये दो वरिष्ठ नेता नरेश रावल और राजू परमार थे जिन्होंने बीजेपी जॉइन किया है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के करीब दो सप्ताह बाद ही गुजरात के पूर्व मंत्री नरेश रावल और राज्यसभा के पूर्व सदस्य राजू परमार बीजेपी में शामिल हो गए थे.
इससे पहले भी कई नेता छोड़ चुके हैं कांग्रेस
गुजरात में चुनाव से पहले कई नेताओं ने पार्टी को छोड़ा है. गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सात नेताओं ने भरूच में पार्टी छोड़ी है. इस्तीफा देने वालों में भरूच शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्की सोखी, राज्य युवा महासचिव निकुल मिस्त्री, भरूच शहर की उपाध्यक्ष किरण चौहान, कोषाध्यक्ष किरण परमार, जिला युवा कांग्रेस नेता राधे पटेल और पार्टी कार्यकर्ता किशोर सिंह और राकेश गोहिल शामिल हैं. यहां बता दें, उन्होंने इस कदम के लिए गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: