Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, भावनगर के पूर्व मेयर ने थामा AAP का दामन
AAP: गुजरात में आप का कुनबा मजबूत होता दिखाई दे रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले भावनगर के पूर्व मेयर आप में शामिल हुए हैं. बता दें, पडया भावनगर सिटी कांग्रेस कमेटी के उप प्रमुख थे.
Gujarat Assembly Election: आम आदमी पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भावनगर के पूर्व मेयर गिरधर पडया, अनुसूचित जाति समुदाय के कांग्रेस नेता और उनके समर्थक बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं. पडया भावनगर सिटी कांग्रेस कमेटी के उप प्रमुख थे. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, वह समस्त गोहिलवाड़ मेघवाल वंकर पंचायत के प्रमुख और जिले के एक प्रमुख दलित समुदाय संगठन, भानिमा कन्या छात्रालय के ट्रस्टी भी हैं. उन्होंने अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए काम किया है जैसे 'सामूहिक विवाह (सामूहिक विवाह)' का आयोजन करना और समुदाय की लड़कियों को शिक्षा की सुविधा प्रदान करना.
गुजरात में आप उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी
गुजरात में आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने आज 20 उम्मीदवारों में रापड़ से अंबा भाई पटेल, वड़गाम से दलपत भाटिया, मेहसाना से भगत पटेल, वीजापुर से चिराग भाई पटेल, भिलोड़ा से रूप सिंह भगोरा, बयद से चुन्नी भाई पटेल, प्रांतिज से अल्पेश पटेल, घटलोडिया से विजय पटेल, जूनागढ़ से चेतन गजेरा, बोरसद से मनीष पटेल, अंकलव से गजेंद्र सिंह, उमरेठ से अंबरीश भाई पटेल, कपाड़वंज से मनुभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत वगोडिया फौजी, दाहोद से प्रो. दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विराल पांचाल, सूरत नॉर्थ से महेंद्र नावड़िया, डांग से एडवोकेट सुनील गमिट, वलसाड़ से राजू का नाम शामिल है.
गुजरात में इस साल के अंत तक चुनाव की उम्मीद
गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसको लेकर तमाम पार्टियां गुजरात में एक्टिव मोड में आ चुकी है. चुनाव की तारीखों के एलान से पहले तमाम बड़े-बड़े नेता गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी आज भी गुजरात में मौजूद हैं. वहीं आप के बड़े-बड़े नेता भी लगातार गुजरात में दौरा कर रहे हैं और अपनी जमीन मजबूत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: