Gujarat News:  गुजरात कांग्रेस के नेता कैलाश गाधवी (Kailash Gadhavi) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय समन्वयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की और कहा कि वह कांग्रेस के लगभग 10 पदाधिकारियों और 300 कार्यकर्ताओं के साथ आप में शामिल होंगे. गाधवी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और ‘अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस’ (AIPC) के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्होंने गुजरात आप नेता इसुदान गाधवी के साथ नई दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात की.


सरकार बनाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व दृढ संकल्पित नहीं कांग्रेस


कैलाश गाधवी ने दावा किया कि गुजरात में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व दृढ संकल्पित नहीं है और इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है जो जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गुजरात कांग्रेस के लिए यह संकट की घड़ी है. एक तरफ जहां कैलाश गाधवी ने कांग्रेस छोड़ आप में शामिल होने का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा की तारीफ कर कांग्रेस को असहज कर दिया है.


हार्दिक पटेल ने की थी भाजपा की तारीफ


अपनी पार्टी की आलोचना करने के कुछ दिनों बाद हार्दिक पटेल ने फैसला लेने की क्षमता के लिए भाजपा की तारीफ की थी और कहा था कि प्रदेश कांग्रेस इकाई में निर्णय लेने की क्षमता का अभाव है. बता दें कि इस साल दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों से पहले पाटीदार नेता नरेश पटेल को पार्टी  में शामिल करने के कांग्रेस के प्रयासों से हार्दिक नाराज हैं. हालांकि उन्होंने भाजपा में शामिल होने की तमाम अटकलों को खारिज कर दिया था.


यह भी पढ़ें:


Gujarat Government Job: गुजरात ग्राम सेवक परीक्षा 2022 का शेड्यूल घोषित, इन तारीखों पर होगा एग्जाम, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड


Gujarat Assembly Election: आज सोनिया गांधी से मिल सकते हैं पाटीदार नेता नरेश पटेल, गुजरात चुनाव में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी