Vadodara News: गुजरात के वडोदरा स्थित एक दरगाह में जूते पहनकर जाने के आरोप में भीड़ ने एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के चार विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ द्वारा किए गए हमले में एक छात्र के सिर में गंभीर चोट पहुंची है. इसके अलावा उसके हाथ-पैर में भी चोट लगी है. पुलिस ने बताया कि विदेशी छात्र गुजराती भाषा नहीं समझ पा रहे थे, इसलिए ये घटना हुई.


पुलिस के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. वाघोडिया पुलिस थाने में रविवार (16 मार्च) की रात को दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, थाईलैंड, सूडान, मोजाम्बिक और ब्रिटेन के रहने वाले चार छात्र पारुल विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं. उनके छात्रावास के पास लिमडा गांव में 14 मार्च की शाम को लगभग 10 लोगों ने उनका पीछा किया और छात्रों पर हमला कर दिया.


गुजराती भाषा नहीं समझ पाए
एफआईआर में कहा गया कि चार छात्रों पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वे गुजराती भाषा नहीं समझ पा रहे थे. इसमें कहा गया कि जब वे एक दरगाह में गए थे तो एक व्यक्ति इसी भाषा में उनसे मजार पर जूते पहनकर न जाने के लिए कह रहा था.


विदेशी छात्र को क्रिकेट बैट और डंडों से पीटा
दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले के दौरान तीन छात्र भागने में सफल रहे, जबकि थाईलैंड का छात्र सुपच कंगवनरत्ना (20) को लकड़ी के डंडों, क्रिकेट के बल्ले और पत्थरों से पीटा गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची. कंगवनरत्ना 'बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन' (बीसीए) के सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है. अधिकारी ने बताया कि छात्र को पारुल सेवाश्रम अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है.


5 आरोपी गिरफ्तार
वाघोडिया पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि इस मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान मुख्तियार शेख, राजेश वसावा, रवि वसावा, स्वराज वसावा और प्रवीण वसावा के रूप में हुई है और दो नाबालिगों को पकड़ा गया है.


ये भी पढ़ें


अहमदाबाद के बंद फ्लैट में मिला 100 किलो सोना! रेड में DRI और ATS टीम के उड़े होश