Gujarat Fraud Case: फेसबुक पर दोस्ती करके एक स्कॉटिश महिला ने लगाया डॉक्टर को 89 हजार का चूना
Gujarat Fraud Case: स्कॉटलैंड से होने का दावा करने वाली एक महिला ने एक डॉक्टर से ऑनलाइन दोस्ती की और फिर उससे 89,000 रुपये की ठगी की.
Gujarat Fraud Case: गांधीनगर के एक डॉक्टर ने पुलिस में स्कॉटिश महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि स्कॉटलैंड से होने का दावा करने वाली एक महिला ने उससे ऑनलाइन दोस्ती की और फिर उससे 89,000 रुपये की ठगी करने के लिए हवाई अड्डे के सीमा शुल्क के तहत युवती की भूमिका निभाई. डॉ प्रशांत चौहान ने शनिवार को मानसा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि महिला और उसके साथियों के एक ग्रुप ने उसके खाते में 50,000 डॉलर जमा करने का वादा किया था.
क्या है पूरा मामला?
राणासन के स्तुति ग्रीन बंगलों के निवासी चौहान ने अपनी एफआईआर में कहा है कि खुद को जेसिका थॉम्पसन कहने वाली एक महिला ने उन्हें अगस्त 2020 में फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. 15 जून, 2021 को, थॉम्पसन ने चौहान को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया था कि वह 21 जून को भारत आ रही है. साथ ही उसने उसे ऐसी तस्वीरें भेजीं जो उसकी उड़ान की थीं.
Gujarat News: आज से दसवीं और बारहवीं के बॉर्ड एग्जाम मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू
21 जून को लगभग 12.15 बजे, थॉम्पसन ने चौहान को एक मैसेज भेजा जिसमें दावा किया गया था कि वह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी है. कुछ देर बाद एक महिला ने चौहान को फोन किया और अपना परिचय सीमा शुल्क अधिकारी बताया, उसने चौहान से कहा कि थॉम्पसन को 50,000 डॉलर के डिमांड ड्राफ्ट के साथ पकड़ा गया है और कहा कि थॉम्पसन को सीमा शुल्क एजेंसी की हिरासत से छुड़ाने के लिए उसे 39,900 रुपये का जुर्माना देना होगा.
बाद में फंसाया ऐसे
थॉम्पसन को बचाने के लिए, चौहान ने मुंबई के एक जोयन रोलांगुल के खाते में ऑनलाइन पैसे का भुगतान किया. इसके तुरंत बाद महिला ने चौहान को बताया कि थॉम्पसन को हवाईअड्डे से बाहर जाने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद एक व्यक्ति ने अपना परिचय रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के एक अधिकारी के रूप में बताकर चौहान को बुलाया और उसे बताया कि थॉम्पसन $50,000 का डिमांड ड्राफ्ट उसके खाते में जमा करना चाहती है.
उस व्यक्ति ने कहा कि चौहान को राशि जमा कराने के लिए 3.47 लाख रुपये टैक्स देने होंगे. चौहान ने उस आदमी से कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं. कुछ बातचीत के बाद चौहान को 50,000 रुपये देने के लिए राजी किया गया. उसने पैसे को दिल्ली के एक खाते में ट्रांसफर कर दिया, जिसके बारे में उसे बताया गया था.