Gujarat Garba Dance: गरबा (Garba) के लिए खराब इंतजाम को लेकर एक अधिवक्ता ने वाणिज्यिक गरबा आयोजक यूनाइटेड वे (Commercial Garba Organizer United Way) के खिलाफ यहां उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि गरबा (Garba) पास के लिए मोटी रकम चुकाने के बाद भी जमीन पर पड़े कंकड़ पैर में चुभते हैं, जिससे गरबा (Garba) खेलना बेहद मुश्किल हो रहा है. गुजरात (Gujarat) के इतिहास में पहली बार किसी गरबा (Garba) आयोजक को उपभोक्ता फोरम में घसीटा गया है. इस मामले को लेकर मंगलवार को लगातार दूसरी रात गरबा (Garba) खिलाड़ियों ने हंगामा किया और पुलिस को बीच-बचाव कर हालात को नियंत्रित करना पड़ा.
यूनाइटेड वे के आयोजक के खिलाफ शिकायत दर्ज
यूनाइटेड वे (United Way) के आयोजक अतुल पुरोहित ने पैसे वापस करने का वादा किया है. इसके लिए वह उपभोक्ताओं और खिलाड़ियों के साथ एक लिंक साझा करेंगे, जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपने रिफंड का दावा कर सकते हैं. वडोदरा (Vadodara) के वकील विराटसिंह वाघेला (Advocate Viratsinh Vaghela) ने यूनाइटेड वे के खिलाफ कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट (Consumer Protection Act) के तहत अर्जी दाखिल की है. उन्हें लगता है कि आयोजक ने खिलाड़ियों के साथ धोखा किया है, क्योंकि महिलाओं से पास के लिए 1,300 रुपये लिए गए हैं, जबकि पुरुषों को 5,000 रुपये खर्च करने पड़े.
वाहन पार्किंग के लिए जाना पड़ता है दूर
वाहन पार्किंग गरबा (Garba) मैदान से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है और इसके लिए अलग से 50 रुपये देने पड़ते हैं. मैदान की खराब हालत और भारी शुल्क के कारण लागों में गुस्सा है. उन्होंने गरबा (Garba) आयोजक से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें: