Gati Shakti University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात को दूसरा सेंट्रल यूनिवर्सिटी मिलने जा रहा है. इस यूनिवर्सिटी को 'गति शक्ति यूनिवर्सिटी (Gati Shakti University)' के रूप में जाना जाएगा. यह नाम केंद्र सरकार की योजना पीएम गति शक्ति के समान है. इस यूनिवर्सिटी को गुजरात के वडोदरा में बनाया जाएगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.


मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा
अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लिया जाएगा. इस यूनिवर्सिटी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा भी दिया जाएगा. ये इंस्टिट्यूट पहले से ही चल रहा है लेकिन अब इसकी क्षमता को और बढ़ाया जाएगा. इसमें और अलग-अलग कोर्सेज जोड़े जाएंगे. इस यूनिवर्सिटी को डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में देखा जाएगा. इस यूनिवर्सिटी का लाभ सिर्फ गुजरात के लोगों को नहीं बल्कि पूरे देश भर के लोगों को मिलेगा. 


Gujarat Rain: गुजरात में बारिश का कहर, पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की हुई मौत


मोदी सरकार ने लिए ये फैसले
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कनेक्टिविटी प्रदान करने और गतिशीलता में सुधार के लिए तरंगा हिल-अंबाजी-अबू रोड (Hill-Ambaji-Abu Road) नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 2798.16 करोड़ रुपए होगी.  इस परियोजना को 2026-27 तक पूरा कर लिया जाएगा. 


मुफ्त में लगाई जाएगी बूस्टर डोज
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस बात की जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है. ठाकुर ने बताया कि इसके लिए 15 जुलाई से 75 दिन के एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अभियान चलाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Flood Update: गुजरात में बारिश और बाढ़ से हुई क्षति का कराया जा रहा सर्वे, करोड़ों के नुकसान का अनुमान