Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव प्रचार को धार देने के लिए BJP ने कसी कमर, निकालेगी 'गुजरात गौरव यात्रा'
Gujarat Election 2022: Gujarat Gaurav Yatra का शुभारंभ 12 अक्टूबर को Home Minister Amit Shah या BJP President JP Nadda करेंगे. यह सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी.
Gujarat assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने भी कमर कस ली है. राज्य में अपनी राजनीतिक जमीन को और मजबूत करने के लिए पार्टी 'गुजरात गौरव यात्रा' (Gujarat Gaurav Yatra) निकालेगी. इस यात्रा का शुभारंभ 12 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) करेंगे. इसमें कई केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे. पार्टी ने यह फैसला चुनाव प्रचार को और धार देने के लिए लिया है. बता दें कि राज्य में विधानसभा के चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.
पांच मार्गों से होकर गुजरेगी यात्रा
यह यात्रा सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. खबर है कि यह यात्रा पांच मार्गों पर आयोजित की जाएगी. यह यात्रा मतदाताओं को लुभाने और राज्य में पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करेगी. इसका मकसद लोगों को पार्टी के काम और योजनाएं बताना है. यात्रा से पार्टी के चुनाव प्रचार में और तेजी आएगी. बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यह यात्रा बनासकांठा जिले के आदिवासी क्षेत्र को भी कवर करेगी क्योंकि बीजेपी आदिवासी वोटों पर पकड़ मजबूत करना चाहती है.
Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा, चलती बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत, कई झुलसे
रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है बीजेपी
बता दें कि गुजरात में कांग्रेस अभी तक के इतिहास में सबसे अधिक 149 सीटें जीत चुकी है. बीजेपी कांग्रेस का यह रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है. उधर आम आदमी पार्टी भी मतदाताओं को अपने पाले में लाने की लगातार कोशिश कर रही है. बीजेपी भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरा जोड़-तोड़ लगा रही है. राज्य में बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं. उम्मीदवार तय करने में भी पार्टियां फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं. पार्टियों की पूरी कोशिश है कि जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाए.