BJP Gujarat Gaurav Yatra: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखा दी है. बीजेपी गुजरात में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान को धार देने और आमजन तक पहुंच बनाने के वास्ते बुधवार से राज्य में अलग-अलग मार्गों से इस यात्रा को निकालेगी. यह गौरव यात्रा 144 विधानसभाओं में नौ दिनों तक चलेगी. इस अवसर पर जेपी नड्डा के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, राज्य महामंत्री रजनी पटेल समेत कई नेता मौजूद थे.


कहां-कहां जाएगी 'गुजरात गौरव यात्रा'?
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 'गुजरात गौरव यात्रा' गुजरात के पांच अलग-अलग धार्मिक स्थलों से रवाना की जाएगी और यह यात्रा राज्य की 182 विधानसभा सीटों में 144 सीटों से होकर गुजरेगी. पार्टी नेताओं के मुताबिक पहली दो यात्राएं मेहसाणा जिले के बहुचराजी से कच्छ जिले के माता नो मढ़ तक जाएगी. बहुचारजी में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है. दूसरी यात्रा द्वारका से पोरबंदर तक निकलेगी. इन दोनों यात्राओं को नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. तीसरी यात्रा अहमदाबाद जिले के जंजरका से अहमदाबाद के सोमनाथ तक जाएगी जबकि चौथी यात्रा नवसारी जिले के उनई से दक्षिण गुजरात के खेड़ा जिले स्थित फगवेल तक जाएगी. पांचवीं यात्रा उनई से अंबाजी तक जाएगी.


अमित शाह भी दिखा सकते हैं हरी झंडी
पार्टी के एक नेता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इनमें से कुछ यात्राओं को हरी झंडी दिखा सकते हैं जबकि केंद्रीय मंत्री और गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री इन यात्राओं में शामिल होंगे. इन यात्राओं में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है.


गुजरात में पहली 'गौरव यात्रा'
उल्लेखनीय है कि पहली ‘गौरव यात्रा’ साल 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले और सांप्रदायिक दंगों के बाद निकाली थी. दूसरी गौरव यात्रा वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित की गई थी. बीजेपी ने 2002 में राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 127 पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2017 के चुनावों में उसे 99 सीटों पर विजय मिली थी, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को 77 सीटें प्राप्त हुई थीं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात पहुंचे जेपी नड्डा ने मंच से लोगों को किया संबोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना


Shashi Tharoor Gujarat Visit: आज गुजरात आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर, करेंगे चुनाव प्रचार