World Bank Loan to Gujarat: विश्व बैंक (World Bank) ने गुजरात को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये 35 करोड़ डॉलर (2,832 करोड़ रुपये से अधिक) के कर्ज को मंजूरी दी है. इसमें मुख्य जोर किशोरियों और बीमारी की निगरानी पर होगा. विश्व बैंक (World Bank) ने गुरूवार को कहा कि उसके कार्यकारी निदेशक मंडल ने राज्य को 35 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की मंजूरी दी है.
सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होंगे पैसे
यह कर्ज विश्व बैंक (World Bank) की इकाई अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) देगा. विश्व बैंक (World Bank) ने गुरूवार को कहा कि उसने गुजरात को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने के लिए 35 करोड़ डॉलर (2,832 करोड़ रुपये से अधिक) के ऋण को मंजूरी दी है. इसमें विशेष रूप से किशोरियों और बीमारी की निगरानी पर जोर होगा.’’
गुजरात के लोगों को मिलेगी ये सुविधा
बहुपक्षीय संस्थान ने कहा कि ऋण का उपयोग राज्य सरकार के गुजरात में परिवर्तित स्वास्थ्य उपलब्धि के लिये प्रणाली सुधार प्रयास (श्रेष्ठ-जी) कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा. यह अधिक लोगों की उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सुगम बनाएगा.
क्या होता है विश्व बैंक?
विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो पूंजी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निम्न और मध्यम आय वाले देशों की सरकारों को ऋण और अनुदान प्रदान करता है. विश्व बैंक पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) और अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) का सामूहिक नाम है. इसकी स्थापना 1944 के ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ मिलकर की गई थी. धीमी शुरुआत के बाद, इसका पहला ऋण 1947 में फ्रांस को था.
ये भी पढ़ें: