Gold Smuggling: गुजरात में बीते वर्ष की तुलना में इस साल जब्त हुआ 218 फीसदी अधिक सोना, हैरान कर देंगे तस्करी के ये आंकड़े
Gujarat Gold smuggling Cases: गुजरात में जनवरी-नवंबर, 2022 तक सोने की तस्करी के 141 मामले सामने आए. गुजरात में तस्करी किए गए सोने की मात्रा में भी काफी वृद्धि हुई है. जानिए 2019 और 2022 के आंकड़ें.
Gold smuggling Cases in Gujarat: केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से नवंबर तक 2022 में गुजरात में सोने की तस्करी के 141 मामले सामने आए. यह पहले से ही 2019 में 137 मामलों की तुलना में अधिक है. गुजरात में तस्करी किए गए सोने की मात्रा भी 2019 में 93.2 किलोग्राम से बढ़कर 2022 में 116.4 किलोग्राम हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2021 की तुलना में बरामदगी की मात्रा 218 फीसदी अधिक है. इंडिया बुलियन के निदेशक और ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) हरीश आचार्य ने कहा, 'चूंकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन पूरे जोरों पर शुरू हो गया है और अंतरराष्ट्रीय यात्रा में सुधार हुआ है, इसलिए अधिक लोगों ने अनौपचारिक माध्यम से सोना खरीदना शुरू कर दिया है.'
अहमदाबाद में सोने की कीमत?
मंगलवार को अहमदाबाद के बाजार में सोने की कीमत 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एक जुलाई से सोने पर 2.5 फीसदी कृषि उपकर के अलावा 12.5 फीसदी का मूल सीमा शुल्क लगता है. इसके ऊपर, सोने की खरीद पर 3 फीसदी GST भी लागू होता है. जैसे ही सोने की कीमतें बढ़ी हैं, अहमदाबाद सीमा शुल्क ने अहमदाबाद और सूरत हवाई अड्डों पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है.
क्या बोले अधिकारी?
अहमदाबाद सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम खुफिया सूचनाओं के आधार पर काम करते हैं. हम उन संदिग्ध यात्रियों का डेटाबेस भी बनाए रखते हैं जो अक्सर विशिष्ट मार्गों से यात्रा करते हैं और पता लगाने की संख्या बढ़ गई है."
आमतौर पर सोने की तस्करी दुबई, अबू धाबी और यूएई में शारजाह और ओमान से की जाती है. सूत्रों ने कहा, "इसमें शामिल लोग आमतौर पर सोने को अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाते हैं. कई लोग इसे अपने शरीर के अंदर भी छिपाते हैं."
ये भी पढ़ें: