Gujarat Train: गुजरात में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल यातायात बाधित, इन 27 यात्री ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
Gujarat Train Divert: गुजरात में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. इसको लेकर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई है. पश्चिमी रेलवे विभाग ने 27 ट्रेनों को डायवर्ट किया है.
Gujarat Train Update: गुजरात के दाहोद जिले में मंगल महुदी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. रेलवे अधिकारी ने कहा कि राजधानी और अगस्त क्रांति सहित लगभग 27 ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है. मंगल महुदी-लिमखेड़ा स्टेशनों के बीच ट्रेन के सोलह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई, जिससे मुंबई से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.
ओवरहेड विद्युत आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त
रेलवे सूत्रों के अनुसार वडोदरा से मालगाड़ियां उत्तर की ओर जा रही थी तभी पटरी से उतर गई और कुछ डिब्बों के पहिए अलग हो गए और टूट गए. जैसे ही डिब्बे एक-दूसरे पर ढेर हुए ओवरहेड विद्युत आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त हो गई.
पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया पर लोगों को किया सूचित
पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया और अपने ट्विटर हैंडल से यात्रियों को सूचित किया कि करीब 27 यात्री ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. दिल्ली से आने वाली ट्रेनों को रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा रूट पर डायवर्ट किया गया है. मुंबई से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को छायापुरी-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर-जयपुर और आगे की ओर डायवर्ट किया गया.
FOLLOWING TRAINS WILL REMAIN DIVERTED DUE TO GOODS TRAIN DERAILED BETWEEN MANGAL MAHUDI (MAM)- LIMKHEDA (LMK) IN RATLAM-GODHRA SECTION OVER WR. @wc_railway @drmjabalpur @BhopalDivision @DRM_Agra @DRMJaipur @RatlamDRM @DRMDELHIDIVN . pic.twitter.com/510yJTTRbd
— DRM KOTA (@drmkota) July 18, 2022
मरम्मत कार्य में जुटे हैं कर्मी
रतलाम के संभागीय परिचालन प्रबंधक अजय ठाकुर ने बताया, "दुर्घटना करीब 12.30 बजे हुई. 16 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और टीमों ने लाइनों को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है. मुझे उम्मीद है कि शाम तक कम से कम एक लाइन (ट्रैक) को बहाल कर दिया जाएगा और परीक्षण के बाद हम ट्रैक का उपयोग करने में सक्षम होंगे."
ये भी पढ़ें: