Gujarat: रेल पटरी पर आराम कर रहे थे 10 शेर, मालगाड़ी के ड्राइवर ने किया ऐसा काम, हो रही तारीफ
Gujarat News: पीपावाव बंदरगाह को उत्तरी गुजरात से जोड़ने वाली रेल पटरी पर पिछले कुछ सालों में कई शेरों की मौत हो चुकी है. शेरों को बचाने के लिए पटरी के किनारे बाड़बंदी भी की जाती है.
Gujarat Latest News: गुजरात के अमरेली जिले में पीपावाव बंदरगाह के पास एक मालगाड़ी के चालक ने सोमवार तड़के पटरियों पर दस शेरों को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा उनकी जान बचाई. एक रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी. पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के भावनगर खंड की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह घटना तब हुई जब मुकेश कुमार मीणा पीपावाव बंदरगाह स्टेशन से साइडिंग (मुख्य गलियारे के बगल में एक छोटा ट्रैक) तक मालगाड़ी का संचालन कर रहे थे.
विज्ञप्ति में कहा गया है, 'मीणा ने जैसे ही दस शेरों को पटरी पर आराम करते देखा उन्होंने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. उन्होंने तब तक इंतजार किया जब तक शेर उठकर पटरी से दूर नहीं चले गए. इसके बाद उन्होंने ट्रेन को उसके गंतव्य तक पहुंचाया. अधिकारियों ने चालक के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की.''डब्ल्यूआर की विज्ञप्ति में कहा गया है, 'शेरों सहित वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भावनगर मंडल की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
कई शेरों की हो चुकी है मौत
निर्देश के अनुसार, इस मार्ग पर ट्रेन चालक सतर्क रहते हैं और निर्धारित गति सीमा के अनुरूप ट्रेन चलाते हैं.' गौरतलब है कि पीपावाव बंदरगाह को उत्तरी गुजरात से जोड़ने वाली इस रेल पटरी पर पिछले कुछ वर्षों में कई शेरों की मौत हो चुकी है. राज्य वन विभाग शेरों को रेलगाड़ियों की चपेट में आने से बचाने के लिए नियमित अंतराल पर पटरी के किनारे बाड़बंदी करता है.