Free Covid Booster Dose: गुजरात सरकार की घोषणा, अब बूस्टर डोज के लिए नहीं देने होंगे रुपए, इन्हें मिलेगा लाभ
Gujarat Coronavirus: गुजरात सरकार ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए बड़ा एलान किया है. गुजरात के लोगों को अब बूस्टर डोज के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे. करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
![Free Covid Booster Dose: गुजरात सरकार की घोषणा, अब बूस्टर डोज के लिए नहीं देने होंगे रुपए, इन्हें मिलेगा लाभ Gujarat government announced to give booster dose of corona vaccine for free 3.5 crore people will get its benefit Free Covid Booster Dose: गुजरात सरकार की घोषणा, अब बूस्टर डोज के लिए नहीं देने होंगे रुपए, इन्हें मिलेगा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/dcf82082b3b1fe83c985da9127aa79e71657880742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Covid Booster Dose in Gujarat: गुजरात सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि बूस्टर डोज के लिए पात्र 3.5 करोड़ लोगों को सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों में शुक्रवार से यह मुफ्त मिलेगा. अब तक केवल वरिष्ठ नागरिक, स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता ही मुफ्त बूस्टर डोज के लिए पात्र थे. 18 वर्ष से अधिक आयु के अन्य व्यक्तियों को डोज लेने के लिए भुगतान करना पड़ता था.
विशेषज्ञों ने कहा कि 18-60 वर्ष आयु वर्ग के 10 फीसदी से कम लोगों ने दरों में कमी के बावजूद डोज का लाभ उठाया. वरिष्ठ नागरिकों में भी लगभग 50 फीसदी पात्र लोगों को तीसरी डोज नहीं मिली थी.
राज्य के शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
राज्य के शिक्षा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता जीतू वघानी ने गुरुवार को कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ये डोज दिए जायेंगे. उन्होंने कहा, "15 जुलाई से, अभियान 75 दिनों तक जारी रहेगा. दूसरी डोज के छह महीने पूरे करने वाले सभी वयस्क मुफ्त बूस्टर डोज का लाभ उठा सकेंगे," उन्होंने कहा कि इस मुफ्त बूस्टर डोज के लिए 700 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.
गुजरात में कोरोना के बुधवार के आंकड़ें
गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 742 नए मामले दर्ज किए थे. आपको बता दें अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा के शहरी क्षेत्रों में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. मेहसाणा में भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. भरूच, खेड़ा, अमरेली, आनंद, अरावली जैसे छोटे जिले से भी कोरोना केस सामने आ रहे हैं. बुधवार को कुल 33 जिलों में से 23 जिलों ने कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले को रिपोर्ट किया था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)