Gujarat STP Plant Project: गुजरात सरकार ने राज्य की नौ नगर पालिकाओं में 73.98 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए 118.12 करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी दे दी है. राज्य की नगर पालिकाओं के सीवर नेटवर्क के कारण पर्यावरण मंत्रालय के मानदंडों के अनुसार जमा हुए 'ग्रे वाटर' के निपटान के उद्देश्य से राज्य की नगर पालिकाओं में उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित टीपी का कार्य किया जाता है और साथ ही ऐसे पानी को फिर इस्तेमाल लायक बनाया जा सकता है.


पर्यावरण को होगा फायदा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 2022-23 में इन नगर पालिकाओं में उन्नत तकनीक के साथ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण के लिए राज्य में पर्यावरण संरक्षण दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में निधि को मंजूरी दी है.


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे सीएम केजरीवाल, चुनाव संबंधी 'गारंटी' की करेंगे घोषणा


नौ नगर पालिकाओं में ये शामिल
इन नौ नगर पालिकाओं में गढड़ा एसटीपी (6.3 एमएलडी क्षमता, 23.29 करोड़), कथलाल एसटीपी (4.5 एमएलडी क्षमता, 14.02 करोड़), महुधा एसटीपी (4 एमएलडी क्षमता, 10.00 करोड़), पट्टी एसटीपी (3.4 एमएलडी क्षमता, 9.68 करोड़), सावरकुंडला एसटीपी (13.40 एमएलडी क्षमता, 30.56 करोड़), बयाद एसटीपी (5.07 एमएलडी और 0.31 एमएलडी क्षमता, 13.17 करोड़), सिद्धपुर एसटीपी (13.50 एमएलडी क्षमता, 48.31 करोड़), सोजित्रा एसटीपी (2.5 एमएलडी क्षमता, 10.61 करोड़) और वल्लभ विद्यानगर एसटीपी (21 एमएलडी क्षमता, 28.48 करोड़) शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:


Anand Crime News: नूंह और रांची के बाद अब आणंद में पुलिसकर्मी को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत