Gujarat Jobs News: गुजरात में टीएटी (TAT)पास युवाओं में बड़ी खबर है. खबर यह है कि गुजरात सरकार ने शिक्षक योग्यता परीक्षा (TAT) पास कर चुके 7,500 अध्यापकों को पक्की नौकरी देने का फैसला लिया है. इन युवाओं को प्रदेश सरकार ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं सरकारी अनुदान प्राप्त विद्यालयों में स्थायी शिक्षक के रूप में भर्ती करने का निर्णय लिया है. 


गुजरात सरकार के प्रवक्ता और मंत्री ऋषिकेश पटेल ने शिक्षक भर्ती से संबंधित निर्णय की बुधवार को घोषणा की, जिसका लक्ष्य अगले तीन महीने में रिक्तियों को भरना है. 


तीन महीनों में मिलेगी नियुक्ति 


माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के लिए टीएटी उत्तीर्ण करना जरूरी है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की अगुवाई में राज्य मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय लिया. पटेल ने कहा, ‘‘अगले तीन महीनों में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 7,500 शिक्षकों की स्थायी भर्ती की जाएगी.’’


माध्यमिक यानी कक्षा 9 और 10 के सरकारी स्कूलों में 500, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 3 हजार कुल 3500 TET-1 उत्तीर्ण अभ्यर्थि उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. TET-2 के कुल 4000 अभ्यर्थियों की हायर सेकेंडरी में भर्ती की जाएगी. इसके अलावा सरकारी स्कूल में कक्षा 11 और 12 के लिए 750 और अनुदान प्राप्त स्कूल में 3250 शिक्षको की भर्ती की जाएगी.


गुजरात विधानसभा में वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने दो दिन पहले टीएटी पास युवाओं के समर्थन में हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मेवाणी भी गांधीनगर के पुराने सचिवालय के सामने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार ने जून में भर्ती करने का भरोसा दिया था. 15 जून 2024 की तारीख दी थी. 18 जून हो गई है. अब तक सरकार ने कुछ नहीं किया है. टीएटी पास युवाओं को मजबूरन हल्लाबोल के तहत सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा. 


70 हजार पद खाली


गुजारात कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी के मुताबिक गुजरात में आज 70 हजार से अधिक पद प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में खाली हैं. उसके सामने राज्य में 90 हजार उम्मीदवार टेट और टाट पास की हैं.


Gujarat Weather Updates: गुजरात के इन इलाकों में आज और कल भारी बारिश की आशंका, जानिए अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम?