Gujarat School News: गुजरात में कक्षा 1 से लागू हो सकती है अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई, जानें डिटेल
Gujarat: गुजरात सरकार अगले सेशन तक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई लागू कर सकती है साथ ही अंग्रेजी के बढ़ते इस दौर के बीच गुजरात में प्राइवेट कॉलेज भी अंग्रेजी माध्यम में ही खोले जा रहे हैं
![Gujarat School News: गुजरात में कक्षा 1 से लागू हो सकती है अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई, जानें डिटेल Gujarat government can introduce English medium studies in schools from 1 class Gujarat School News: गुजरात में कक्षा 1 से लागू हो सकती है अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई, जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/28f9fd4026f8d0eb254b6abfb1df871a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guajrat Schools: आजकल लोगों के बीच अंग्रेजी को लेकर एक क्रेज बना हुआ है और वो अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने को भी काफी तवज्जोह दे रहें हैं. ऐसे में अब गुजरात सरकार भी गुजरात समेतअन्य माध्यमों के स्कूलों में कक्षा एक से अंग्रेजी माध्यम में पढाई प्रारंभ कर सकती है. साथ ही यह सम्भावना की जा रही है कि अगले शैक्षणिक सत्र तक इंग्लिश स्पीकिंग को लागू किया जा सकता है. अंग्रेजी के बढ़ते इस दौर के बीच अहमदाबाद महानगरपालिका ने कई अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले हैं. प्राइवेट स्कूल भी ज्यादातर अंग्रेजी में खुल रहे हैं.
अगले सत्र तक लागू हो सकता है यह फैसला
अहमदाबाद महानगरपालिका की हिन्दी स्कूल के प्रिंसिपल के मुताबिक शुरुआत में कक्षा 3 से अंग्रेजी सब्जेक्ट लागू किया जा सकता है और साथ ही यह सम्भावना है कि इस सेशन से कक्षा तीन से अंग्रेजी की पुस्तकें भी स्कूलों में पढ़ाई जाने लगेंगी. हालांकि पिछले दो-तीन सालों से ही प्रशासन की तरफ से बच्चो को इंग्लिश ज्ञान देने को लेकर लगातार दबाव आ रहा है और इसके बाद कक्षा एक के लिए भी अंग्रेजी की पाठ्य-पुस्तकें भी लागू की जा सकती हैं. उनका कहना है कि इन छात्रों को अंग्रेजी सिखाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि छात्रों को बेहतर तरीके से अंग्रेजी का ज्ञान दिया जा सके.
बच्चे बेहतर तरीके से तैयार हो पाएंगे
निकोल के रहने वाले एक निवासी के मुताबिक अब अंग्रेजी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. लोगों में अपने बच्चों को अंग्रेजी में पढ़ाई कराने का रुझान बढ़ा है. ऐसे में यदि गुजराती, हिन्दी के अलावा अन्य माध्यमों की स्कूलों में कक्षा एक से अंग्रेजी में अक्षर ज्ञान देना प्रारंभ होता है तो यह बेहतर कदम साबित होगा. ज्यादातर कॉम्पिटीटिव परीक्षाओं के अलावा मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ाई अंग्रेजी में होती है. ऐसे में ये बच्चे बेहतर तरीके से तैयार हो पाएंगे और अपना बेहतर भविष्य चुन पाएंगे.
यह भी पढ़ें:-
समाजवादी पार्टी में शिवपाल सिंह यादव को मिला बड़ा 'सम्मान', बनाया गया स्टार प्रचारक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)