Republic Day 2023: गुजरात सरकार इस बार बोटाद में मनाएगी गणतंत्र दिवस, जानें इस बार क्या रहेगा खास?
Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल दोनों बोटाद जिले में आयोजित होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस तरह का आयोजन पहली बार बोटाद में होने जा रहा है.
Gujarat News: गणतंत्र दिवस में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है. ऐसे में सभी राज्यों में गणतंत्र दिवस की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं. गुजरात सरकार ने भी गणतंत्र दिवस 2023 के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. इस बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस बोटाद जिले में आयोजित किया जा रहा है. इस तरह का आयोजन पहली बार बोटाद में होने जा रहा है.
सीएम और राज्यपाल भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
26 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल दोनों बोटाद जिले में आयोजित होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा जिला स्तर पर भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सीएम पटेल बोटाद पहुंचेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का अद्घाटन करने के अलावा बोटाद जिले पर दो कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे.
जिला स्तर पर भी होगा गणतंत्र दिवस का आयोजन
प्रदेश के 33 जिलों में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में वहां के मंत्री, स्थानीय विधायक शामिल होंगे. बोटाद में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न परेड व करतब किए जाएंगे. रिपब्लिक डे के मद्देनजर सभी विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तर व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाता है.
राजधानी दिल्ली में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कर्तव्य पथ बनने के बाद माना जा रहा है कि इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं, जिसको लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही हैं. कर्तव्य पथ के चारों ओर 60 हजार से अधिक कुर्सियां लगायी जा रही हैं.
मिस्र के राष्ट्रपति होंगे चीफ गेस्ट
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अतिथियों के सत्करा के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी अन्य देश के नेता को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जा रहा है. इस बार मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी बतौर चीफ गेस्ट गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: