Gujarat: गुजरात सरकार का दावा- डेढ़ साल में पुलिस ने जब्त किया 5300 करोड़ का ड्रग्स, कांग्रेस ने साधा निशाना
Drug Trafficking: गृह राज्य मंत्री के दावों पर कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि गुजरात में ड्रग्स की अधिकांश जब्ती गुजरात पुलिस नहीं बल्कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई है.
Gujarat News: गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने पिछले डेढ़ साल में 5,300 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ (Drugs) जब्त किए और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल 102 लोगों को पकड़ा है. मंगलवार को राज्य विधानसभा को यह सूचित किया गया. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी (Harsh Shanghvi) ने सदन में विधानसभा के नियम 116 के तहत एक चर्चा के दौरान यह जानकारी साझा की जो आवश्यक सार्वजनिक महत्व के मामलों से संबंधित है.
'ड्रग तस्करी में 56 विदेशी सहित 102 आरोपी किए गए गिरफ्तार'
राज्य की भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाल के दिनों में समुद्री मार्ग से सीमावर्ती राज्य में हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों की डंपिंग को रोकने के लिए की गई कार्रवाई पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि अगस्त 2021 से फरवरी 2023 तक गुजरात पुलिस ने 5,300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की लगभग 1,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की और 56 विदेशी नागरिकों सहित 102 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गृह राज्य मंत्री ने बताया कि ड्रग्स व्यापार की अवैध गतिविधियों में पकड़े गए 56 विदेशी नागरिकों में से 44 पाकिस्तान, 7 ईरान, 3 अफगानिस्तान और 2 नाइजीरिया से थे.
सरकार ने की गुजरात पुलिस की प्रशंसा, कांग्रेस ने साधा निशाना
ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ गुजरात पुलिस के अभियान की प्रशंसा करते हुए गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने दावा किया कि कांग्रेस शासित राज्यों ने अपने प्रतिनिधिमंडलों को यह समझने के लिए यहां भेजा कि यहां की पुलिस अवैध नशीली दवाओं के व्यापार को रोकने में कैसे कामयाब हो रही है. बहस के दौरान अडानी समूह द्वारा संचालित मुंद्रा पोर्ट से अतीत में जब्त हुए ड्रग्स का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने मांग की कि बीजेपी सरकार उन लोगों की भूमिका की भी जांच करे जो ड्रग्स की तस्करी के लिए एक मंच प्रदान करते हैं.
वहीं कांग्रेस के एक अन्य विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने दावा किया कि गुजरात में ज्यादातर जो अवैध ड्रग्स पकड़ा गया है वह केंद्रीय एजेंसियों की बदौलत पकड़ा गया है न कि राज्य पुलिस की वजह से.
'केवल 10 प्रतिशत ही ड्रग्स पकड़ा गया है, 90 प्रतिशत देश में खपा'
उन्होंने कहा कि अतीत में पंजाब सरकार द्वारा ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की वजह से गुजरात पिछले 6 से 7 सालों में ड्रग्स तस्करी का एंट्री गेट बन गया है, उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार केवल 10 प्रतिशत ड्रग्स पकड़ा गया है बाकि 90 प्रतिशत ड्रग्स की देश के अंदर तस्करी कामयाब रही है. गृह राज्य मंत्री के दावों पर पलटवार करते हुए मोधवाडिया ने कहा कि चूंकि गुजरात पुलिस के पास सूचना देने वालों का नेटवर्क नहीं है इसलिए ड्रग्स की अधिकांश जब्ती गुजरात में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई है.
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस नेता के दावों पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी नेता सांघवी ने कहा कि गुजरात की तुलना पंजाब से कर उसे बदनाम न करें. उन्होंने कहा कि पंजाब में 2017 से 22 तक कांग्रेस की सरकार थी और इस दौरान वहां जमकर अवैध ड्रग्स का व्यापार होता था. उन्होंने कहा कि यह गुजरात पुलिस ही थी जिसने पंजाब की जेलों से चलाए जा रहे ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा अडानी पोर्ट के बारे में कहती रहती है लेकिन वह यह भूल जाती है कि गुजरात पुलिस ने कोलकाता पोर्ट से भी ड्रग्स की खेंप पकड़ी थी.
'गुजरात पुलिस की सटीक सूचना से ही ड्रग्स की जब्ती संभव हुई'
वहीं मोधवाडिया के उन दावों पर कि ज्यादातर ड्रग्स सेंट्रल एजेंसियों ने ही पकड़ी है, सांघवी ने कहा कि गुजरात पुलिस उनके साथ मिलकर काम करती है. उन्होंने कहा कि अधिकांश नशीले पदार्थों की जब्ती गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा केंद्रीय एजेंसियों को प्रदान की गई सटीक सूचना के कारण संभव हुई है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Fire: गुजरात के 10 कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद