Gujarat Government Formation: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी (BJP) ने सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है. इस कड़ी में शनिवार को गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के नाम पर नवनिर्वाचित विधायक मुहर लगाएंगे. सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर से भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और वे दूसरी बार सीएम बनेंगे.


जानकारी के मुताबिक गांधीनगर में स्थित बीजेपी मुख्यालय ‘कमलम’ में सुबह 10 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे. विधायक दल के नए नेता के चुनाव के बारे में दोपहर बाद राज्यपाल को जानकारी दी जाएगी और उनसे समय मांगा जाएगा. इससे पहले गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन ही घोषणा कर दी थी कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को 2 बजे गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में होगा.


शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है. नई सरकार में करीब 10-12 कैबिनेट स्तर के मंत्री और 15-16 राज्य मंत्री हो सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निमंत्रण भेज दिया गया है. इस बीच भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को राज्य में नई सरकार के गठन से पहले अपने पूरे वर्तमान मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें कि 8 दिसंबर को घोषित चुनाव परिणामों में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत हासिल की हैं.


ये भी पढ़ें- Gujarat Results: 'अच्छे लोगों के लिए BJP के दरवाजे खुले हैं', पूर्व CM विजय रुपाणी के बयान के क्या हैं संकेत?