Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे के मृतक और घायलों के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता, आपदा मंत्री ने दी जानकारी
Morbi News: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर सरकार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी है. इस बात की जानकारी आज गुजरात आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने दी है.
Morbi Bridge Collapse: गुजरात आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा, 'राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक मृतक के परिवारों को 4 लाख रुपये और पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये, प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी गई. 17 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. 2 लोग लापता हैं. गुजरात में मोरबी में हुए पुल हादसे में 134 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इजाज चल रहा है.
कब हुआ था हादसा?
ये हादसा रविवार को हुआ था. रविवार शाम गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी (Machhu River) पर बना सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था. उस वक्त पुल पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. जैसे ही ये पुल टूटा सभी लोग नीचे नदी में गिर गए, कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जानें बचाई और कुछ वहीं पानी में डूब गए. इस हादसे में 134 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार बचाव दल ने मौके से 177 लोगों को बचाया है. इस हादसे में जितने लोग घायल हुए थे सभी घायलों का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.
आज सरकार ने की है राज्यव्यापी शोक की घोषणा
मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद पीएम मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में राज्यव्यापी शोक का फैसला लिया गया था. सीएम पटेल ने ट्वीट किया कि, "प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर में राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में मोरबी पुल हादसे में मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया. राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह/मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: