Gujarat News: गुजरात में अब सफर करना होगा और आसान, सरकार ने 1630 किलोमीटर लंबे तटीय गलियारे का रखा प्रस्ताव
Gujarat Project: सरकार ने दक्षिण में उमरगाम से कच्छ में नारायण सरोवर तक 1,630 किलोमीटर लंबा एक नया तटीय गलियारा प्रस्तावित किया है. सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई परियोजनाओं को मंजूरी मिली थी.
Prime Minister Gati Shakti Yojana: गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत दक्षिण में उमरगाम से कच्छ में नारायण सरोवर तक 1,630 किलोमीटर लंबा एक नया तटीय गलियारा प्रस्तावित किया है. इस प्रस्ताव के तहत सरकार ने कहा है कि राजमार्ग के किनारे एक बफर क्षेत्र आवंटित किया जाना चाहिए ताकि इसका उपयोग औद्योगिक गतिविधियों के लिए किया जा सके. सरकार ने पहले 300 किलोमीटर गलियारे के लिए एक योजना का मसौदा तैयार किया है जो भरूच, नवसारी, सूरत और वलसाड जिलों को कवर करेगा.
कई परियोजनों को मिली थी मंजूरी
सरकार पहले ही वलसाड, नवसारी, सूरत और भरूच जिलों को कवर करते हुए पहले 300 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. इस साल जनवरी में, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित गुजरात मंत्रिमंडल की बैठक में पर्यटन के विकास के लिए 2,440 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी तटीय राजमार्ग परियोजना सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी.
क्या बोले शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी?
शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी (जो राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं) ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में तटीय राजमार्गों के साथ पर्यटक सर्किट विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा, "दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए 2,440 करोड़ रुपये की लागत से तटीय राजमार्ग विकसित किए जाएंगे."
कम होगी दूरी
135 किलोमीटर लंबा तटीय राजमार्ग तीथल, चोरवाड़ और उभरात को जोड़ेगा. खंभात, कमतलाओ, अंबली और पाटिया को जोड़ने वाले एक नए लिंक से भावनगर और सौराष्ट्र रोड की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात कम हो जाएगा. इससे दूरी भी 70 से 80 किलोमीटर कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Gujarat Monsoon News: गुजरात के अधिकांश हिस्सों में पहुंचा मानसून, जानिए- कहां कितनी हुई बारिश?