Gujarat Flood: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राज्य में नगर पालिकाओं के लिए 17.10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. राज्य सरकार 156 नगर पालिकाओं को 17.10 करोड़ रुपये देगी. भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए गहन सफाई सहित स्वच्छता कार्यों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी. कोष की सहायता से नगरों में कीटनाशकों का छिड़काव, महामारी से बचाव के लिए ठोस अपशिष्ट के निस्तारण के साथ ही वर्षा जल के निस्तारण जैसे कार्य किए जाएंगे.


सीएम ने तय किये स्टैंडर्ड
मुख्यमंत्री ने इस वित्तीय सहायता के लिए स्टैंडर्ड भी तय किए हैं. इसके अनुसार 22 'ए' श्रेणी की नगर पालिकाओं को 20 लाख प्रत्येक, कुल 4.40 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसी प्रकार कुल 4.50 करोड़ रुपये 30 'बी' श्रेणी की नगर पालिकाओं को 15 लाख प्रत्येक की दर से आवंटित किए जाएंगे. कुल 6 करोड़ रुपये 60 'सी' श्रेणी की नगर पालिकाओं को 10 लाख रुपये प्रति नगर पालिका की दर से दिए जाएंगे. 44 'डी' श्रेणी की नगर पालिकाओं को प्रत्येक 5 लाख रुपये की दर से कुल 2.20 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी.


Gujarat Rain News: गुजरात में बारिश से तबाही, 50 हजार हेक्टेयर की फसल हुई बर्बाद, कराया जा रहा सर्वे


दक्षिण गुजरात में लगातर हो रही बारिश
दक्षिण गुजरात में लगातार हो रही बारिश के कारण नवसारी जिले में अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाढ़ से नागरिकों की सुरक्षा के लिए नवसारी जिला कलेक्टर ने चिखली अलीपुर से वलसाड तक राजमार्ग को बंद कर दिया है. जिला कलेक्टर ने भी सभी नागरिकों से इस राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने का अनुरोध किया है. भारी बारिश के चलते जूनागढ़, गिर सोमनाथ, नवसारी और अमरेली में अलर्ट, जिलों के सभी स्कूल-कॉलेजों में 2 दिन की छुट्टी (14 जुलाई और 15 जुलाई को) दी गई है.


बचाव अभियान में जुटी है NDRF
लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ का बचाव अभियान जारी है. वडोदरा जिले के कर्जन तालुका के कंदारी गांव में, एनडीआरएफ की एक टीम ने 63 लोगों को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया. तापी जिले के डोलवान तालुका के अंबापानी गांव में पूर्णा नदी के पास पानी में 10 लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद तापी कलेक्टर द्वारा व्यारा फायर फाइटर टीम को तुरंत बचाव अभियान के लिए भेजा गया था.


डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला
करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और सभी लोगों को बचा लिया गया. एनडीआरएफ की टीम ने बरुदियावाड़ (वलसाड) में औरंगा नदी के निचले इलाकों में लोगों को निकालने का अभियान चलाया. 350 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Corona Case: बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 742 नए केस, जानें- उन जिलों का हाल जहां बढ़ रहे मामले