Bhagvad Gita in Gujarat School: गुजरात सरकार ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को 'भगवद्गीता' पर एक पूरक पाठ्यपुस्तक जारी की जिसे अगले शैक्षणिक वर्ष से कक्षा छह से आठ के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा. प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य छात्रों को भारत की समृद्ध, विविध और प्राचीन संस्कृति और ज्ञान प्रणाली से जोड़ना है.


गुजरात सरकार में मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया ने कहा कि यह निर्णय तीन साल पहले केंद्र द्वारा तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के कार्य ढांचे के तहत लिया गया है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य शिक्षा विभाग ने एनईपी-2020 के तहत "श्रीमद्भगवद्गीता में सन्निहित आध्यात्मिक सिद्धांतों और मूल्यों को कक्षा छह से कक्षा आठ के पाठ्यक्रम में एक पूरक पाठ्यपुस्तक के रूप में शामिल करने का निर्णय किया है."


श्रीमद्भगवद्गीता को लेकर पानसेरिया ने क्या कहा?
इस फैसले के लिये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, "इस शैक्षणिक निर्णय के माध्यम से, छात्र श्रीमद्भगवद्गीता' की शिक्षा के जरिये भारत की समृद्ध, विविध, प्राचीन संस्कृति और ज्ञान प्रणालियों और परंपराओं पर गर्व और जुड़ाव महसूस करेंगे." उन्होंने कहा कि जो महाकाव्य महाभारत का हिस्सा इस श्रद्धेय ग्रंथ पर पूरक पाठ्यपुस्तक छात्रों के बीच नैतिक मूल्यों को स्थापित करेगी.


कक्षा 9 से 12 में जल्द कराया जाएगा उपलब्ध  
केंद्र सरकार की सराहना करते हुए प्रफुल्ल पानसेरिया ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020' के तहत लिया गया यह निर्णय छात्रों के बीच मूल्यों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा." बाद में पत्रकारों से बात करते हुए, प्रफुल्ल पानसेरिया ने कहा कि यह पाठ्यपुस्तक का पहला भाग है जो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए है और इसे जल्द ही राज्य भर के स्कूलों में भेजा जाएगा. मंत्री ने कहा कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए दो और हिस्से जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


Ram Mandir: सुगंध से सराबोर होगी भक्ति, राम मंदिर के लिए वडोदरा में बनाई जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती