लोकसभा चुनाव के बीच गुजरात में 35 IPS अफसरों का प्रमोशन और ट्रांसफर, गुजरात सरकार ने जारी किया आदेश
Gujarat IPS Transfer: नए आदेश के अनुसार नरसिम्हा कोमार (Narsimha Komar) को गुजरात सरकार ने वडोदरा का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है. वडोदरा के कमिश्नर को सूरत भेजा गया है.
Gujarat IPS Transfer: गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान कराये जायेंगे. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बजने के साथ आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गयी है. इस बीच, गुजरात में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 35 अधिकारियों का पदोन्नति और ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ.
पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों को नये पुलिस आयुक्त मिले हैं. गुजरात सरकार ने कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है. वडोदरा के कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत (Anupam Singh Gehlot) को सूरत भेजा गया है. नए आदेश के अनुसार नरसिम्हा कोमार (Narsimha Komar) को वडोदरा का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
गुजरात में IPS का ट्रांसफर और प्रमोशन
वर्तमान में नरसिम्हा कोमार गांधीनगर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उनको वडोदरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनावों से पहले आईपीएस ऑफिसर्स को प्रमोशन का इंतजार था. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच गुजरात सरकार ने प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया. गुजरात में पिछले दो लोकसभा चुनाव से बीजेपी क्लीन स्वीप करती चली आ रही है.
लोकसभा चुनाव की लागू है आचार संहिता
2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. बीजेपी ने गुजरात लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के मुताबिक पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 नेता चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.
स्टार प्रचारकों की सूची में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को भी जगह दी गयी है. चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. आने वाले दिनों में धुआंधार चुनावी सभाएं देखने को मिलेगी.