Gujarat IAS Transfer: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट
Gujarat IAS Officers Transfer List: गुजरात सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुजरात सरकार ने नर्मदा कलेक्टर धर्मेंद्र शाह समेत तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
![Gujarat IAS Transfer: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट Gujarat government transferred Three IAS officers among 4 bureaucrats see list Gujarat IAS Transfer: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/9e09537b841ecaf08b15754924ac13401658902690_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Bureaucrats: गुजरात सरकार ने मंगलवार को नर्मदा कलेक्टर धर्मेंद्र शाह (Narmada Collector Dharmendra Shah) समेत तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. धर्मेंद्र शाह को सहकारिता रजिस्ट्रार (Cooperative Registrar) नियुक्त किया गया है. अन्य स्थानांतरित अधिकारियों में 2004-बैच के अधिकारी केएम भीमजियानी (KM Bhimjiani) और गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड (Gujarat Alkalies and Chemicals Ltd) के प्रबंध निदेशक हर्षद पटेल शामिल हैं.
गुजरात में मवेशियों को हो रही है ये बीमारी
भीमजियानी को ऐसे समय में सहकारिता, पशुपालन, गाय पालन और मत्स्य पालन सचिव नियुक्त किया गया है जब प्रदेश में ढेलेदार त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) तेजी से फैल रहा है. उन्होंने मुकेश पुरी का स्थान लिया जिन्होंने पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला.
जीएसीएल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे पी स्वरूप
पटेल ने पी स्वरूप को राहत आयुक्त के पद से मुक्त किया है. स्वरूप अब जीएसीएल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. आईआरएस अधिकारी सचिन गुसिया (IRS Officer Sachin Gusia) जो गुजरात इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड (Gujarat Informatics Ltd) के प्रबंध निदेशक थे, मंगलवार को स्थानांतरित होने वाले चौथे अधिकारी थे. गुसिया को अब गुजरात आदिवासी विकास निगम (Gujarat Tribal Development Corporation) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.
गुजरात में जहरीली शराब से कितनी मौतें हुईं?
गुजरात के बटोदा में जहरीली शराब पीने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 तक पहुंच गई है. पुलिस ने इस मामले में धर पकड़ तेज कर दी है, अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जहरीली शराब से हुई मौतों की इस घटना से पूरे गुजरात में हड़कंप मचा दिया है. शराब कांड को लेकर पुलिस की थ्योरी है कि शराब बनाई नहीं गई बल्कि लोगों ने पानी मिलाकर केमिकल पी लिया. केमिकल सप्लाई करने वाले जयेश को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)