Lata Mangeshkar's Letter: गुजरात सरकार ने भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके द्वारा 2019 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को लिखे गए एक पत्र को साझा किया है.जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी माता को बधाई के रूप में लिखा गया था.
पीएम मोदी की मां हीराबा के लिए लिखा था पत्र
5 जून, 2019 को गुजराती में लिखे गए और प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए हीराबा को बधाई दी गई थी. उन्होंने पत्र में लिखा कि “भगवान राम के आशीर्वाद से आपके बेटे और मेरे भाई नरेंद्रभाई मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई. मैं आपके और नरेंद्रभाई के सादगी भरे जीवन को सलाम करती हूं.
पत्र में कहा गया है कि प्रह्लादभाई और पंकजभाई (मोदी के छोटे भाई) और आपके पूरे परिवार को शुभकामनाएं और मैं ईश्वर से स्वस्थ और लंबी उम्र की प्रार्थना करती हूं. साथ ही लता मंगेशकर ने पत्र को समाप्त करते हुए माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा "मुझे किसी भी गलती के लिए क्षमा करें क्योंकि मैं यह पत्र पहली बार गुजराती में लिख रही हूं.
रविवार को सबको कह गई अलविदा
आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने रविवार को 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. उन्हें पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साथ ही उनको निमोनिया भी हो गया था जिसका इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें:-
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले