'Har Ghar Tiranga' Campaign: गुजरात सरकार (Gujarat Government) की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र के 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत 13-15 अगस्त के बीच गुजरात (Gujarat) में एक करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे. तीन दिन की अवधि के दौरान लोग अपने घरों और कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. अधिकारियों ने बताया कि सरकारी भवनों के ऊपर भी तिरंगा फहराया जाएगा.


गुजरात के इन सात जगहों में होंगे कार्यक्रम
राज्य सरकार के आधिकारिक कार्यक्रम गुजरात (Gujarat) में सात जगहों पर होंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये स्थान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन (Indian independence movement) से जुड़े हुए हैं. चयनित स्थानों में भावनगर, सूरत, अहमदाबाद, पोरबंदर में कीर्ति मंदिर, नर्मदा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नवसारी में दांडी नमक सत्याग्रह स्मारक और कच्छ में श्यामजी कृष्ण वर्मा स्मारक हैं.


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आज गुजरात आएंगे सीएम केजरीवाल, जनसभा को संबोधित कर 'दूसरी गारंटी' का करेंगे एलान


भावनगर को क्यों चुना गया?
भावनगर को इसलिए चुना गया है क्योंकि सामाजिक कार्यकर्ता और महात्मा गांधी के अनुयायी ठक्कर बापा जिले के रहने वाले हैं. इसी तरह, डॉ उषा मेहता, एक प्रसिद्ध गांधीवादी, जिन्होंने असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया सूरत की रहने वाली थीं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अहमदाबाद में भी कई स्थान स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए हैं.


पीएम मोदी ने की ये खास अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी नागरिकों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने या प्रदर्शित करने और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में प्रोफाइल फोटो में भारतीय तिरंगे को लगाने की अपील की है. पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि आजादी के 75वें वर्ष के तहत एक विशेष अभियान 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का हिस्सा बनकर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक लोग अपने घरों में तिरंगा फहराएं या अपने घरों को तिरंगे से सजाएं. पीएम मोदी ने कहा, "तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है."


ये भी पढ़ें:


Terror Module: NIA का गुजरात में 'टेरर मॉड्यूल' के खिलाफ चार जिलों में छापा, संदिग्ध दस्तावेज बरामद, पूछताछ जारी