Gujarat Zero Carbon Emission: गुजरात में जीरो कार्बन एमिशन को लेकर एक बड़ा प्लान तैयार किया गया है जिसके साथ टारगेट 2030 पर खरा उतरने की बात की जा रही है . मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को साइंस सिटी में जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गुजरात जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को हासिल करने में नेतृत्व करने के लिए तैयार है. 


ग्रीन-क्लीन पर्यावरण देने का लिया संकल्प


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पंचामृत लक्ष्य के तहत वर्ष 2030 तक के टारगेट को ध्यान में रख कर गुजरात ने नया स्टेट एक्शन प्लान तैयार किया है. भूपेंद्र पटेल ने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन की विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भी गुजरात ने पर्यावरण पर जोर देते हुए विकास की नई परिभाषा लिखी है. राज्य सरकार ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को अवसर में बदलने के निश्चय के लिए नई नीतियां बनाई हैं. उन्होंने ग्रीन-क्लीन पर्यावरण देने का संकल्प लेते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के विरुद्ध सक्षम परिणामदायी उपायों से गुजरात का निर्माण ही हमारा सामूहिक संकल्प तथा हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता है.


Election 2022: पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए हार्दिक पटेल ने किया ये बड़ा दावा


लाभार्थियों को दोपहिया वाहन और अन्य को प्रोत्साहन राशि दी गई


जलवायु परिवर्तन के इस कार्यक्रम के अवसर पर  मुख्यमंत्री ने 12 लाभार्थियों को बैटरी संचालित दोपहिया वाहन, गौशाला-पांजरापोल को बायोगैस प्लांट स्थापित करने, सखी मंडलों को प्लास्टिक कूड़ा एकत्रीकरण के लिए प्रोत्साहक राशि सहायता प्रदान की. इस अवसर पर जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ मेमोरंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग साइन किए गए. इन संस्थानों में यूनिसेफ़, ईयू, महाराजा सयाजी विश्वविद्यालय अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, पीडीईयू, साइंस सिटी, आईसीएलईआई, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी गांधीनगर, , तकनीकी शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, नवसारी कृषि विवि आदि शामिल हैं.


Gujarat Corona Update: गुजरातमें पिछले 24 घंटे में कोविड के 377 नए मामले, जानिए- कितने लोगों की हुई मौत?