Gujarat News: गुजरात (Gujarat) के कुछ हिस्सों में बारिश का कहर अब भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बुधवार तक 886.03 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि मानसून में अनुमानित औसत बारिश से 101.08 प्रतिशत अधिक है. वहीं, गुजरात के प्रमुख जिलों की बात करें तो अहमदाबाद में इस दौरान 71.71 प्रतिशत बारिश हुई है जबकि सूरत में 86.04 प्रतिशत, वडोदरा में 77.93 प्रतिशत और राजकोट में 120.82 प्रतिशत बारिश हुई है.
कच्छ और सौराष्ट्र में 100 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. यहां क्रमश: 158.73 फीसदी और 119.68 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पूर्वी मध्य गुजरात में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुकूल 96.11 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. उत्तर गुजरात क्षेत्र भी जमकर मेघा बरसे हैं. यहां 95.52 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई, जबकि दक्षिण गुजरात में मानसून के दौरान 88.31 प्रतिशत बारिश हुई.
अहमदाबाद में हुई सबसे कम बारिश
अन्य इलाकों की बात करें तो कच्छ के अंजार तालुका में सबसे अधिक बारिश हुई है. यहां औसत से 219.15 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई. जूनागढ़ में 167.78 प्रतिशत और गिर सोमनाथ में 137.99 प्रतिशत बारिश हुई है. हालांकि इस दौरान सबसे कम बारिश अहमदाबाद जिले में हुई है. यहां 71.71 प्रतिशत बारिश ही दर्ज की गई है. उधर, बारिश के कारण नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध ओवरफ्लो हो गया है जिससे आस-पास के क्षेत्र के लिए खतरा पैदा हो गया है. जिसे देखते हुए एनडीआरएफ की टीम भी एक्टिव हो गई है.
बारिश के कारण रद्द की गईं महत्वपूर्ण यात्री रेलगाड़ियां
बाढ़ के कारण अलग-अलग स्थानों में लोग फंसे हुए हैं. अरावली जिले में बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत अभियान चलाया गया और एनडीआरएफ की टीम ने 157 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, एनडीआरएफ की टीम न केवल आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है बल्कि सड़कों को साफ करने में भी जुटी है जो कि पेड़ों के गिरने से बाधित हो गई है. नर्मदा बांध में पानी बढ़ने का असर यह हुआ है कि रेलवे को 18 ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा है जिसमें मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- Gujarat: भारी बारिश के चलते सरदार सरोवर बांध तीसरे दिन भी ओवरफ्लो, आस-पास बढ़ा खतरा