Gujarat Corona Virus: विदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर गुजरात सरकार अलर्ट, एयरपोर्ट पर बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
Gujarat Coronavirus: विदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर गुजरात का स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट हो गया है. गुजरात के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विभाग ने टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया है.

Gujarat Corona Virus Case: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को राज्य में कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा की और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेशी आगमन की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने यहां विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की, जहां मंत्री को राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. पटेल ने आवश्यकता पड़ने पर 'ट्रिपल टी' ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का पालन करने का भी निर्देश दिया.
क्या बोले अतिरिक्त मुख्य सचिव?
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कहा जा रहा है कि वे दवाइयां और टीकों का पर्याप्त स्टॉक तैयार रखें, साथ ही जो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं, उनका परीक्षण करके उन्हें तैयार रखा जाए. विभाग के मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 20 सक्रिय कोविड मामले हैं और उनकी स्थिति स्थिर है. मंगलवार को दो नए मामले सामने आए और छह मरीजों को छुट्टी दे दी गई.
कब आया था कोरोना का पहला मामला?
मार्च 2020 में पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक राज्य में 12,66,452 मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई. अब तक, राज्य में वायरस के कारण कुल 11,043 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को 3,030 व्यक्तियों को टीका लगाया गया, जिससे कुल संख्या 12,77,27,843 हो गई.
चीन में कोरोना से हाहाकार
एक बार फिर चीन में कोरोना संक्रमण को लेकर खतरे की घंटी बज रही है. चीन में नए कोविड -19 मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है. चीन ने मंगलवार को 3,101 नए लक्षणात्मक (symptomatic) कोविड-19 संक्रमणों की सूचना दी. जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 2,722 था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, देश में कोविड-19 से संबंधित कोई नई मौत दर्ज नहीं हुई. सोमवार को चीन में कोविड से पांच मौतें हुईं थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

