Gujarat News: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट
Gujarat Corona News: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रूशिकेश पटेल ने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए है. राज्य में कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई है.
![Gujarat News: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट Gujarat Health minster Rushikesh Patel tests coronavirus positive isolated himself Gujarat News: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/5fe40b749b1795e241d58164771b2bb6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रूशिकेश पटेल कि वह कोरोना संक्रमित हो गए है. डॉ के कहने पर खुद को घर में क्वारंटाइन किया है. पटेल ने मंगलवार रात एक ट्वीट में कहा कि कोरोना के सामान्य लक्षण देखने के बाद उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण हुआ जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पटेल ने कहा, मैं डॉक्टरों की सलाह पर इस समय पूरी तरह से स्वस्थ हूं और होम आइसोलेशन में हूं. मैं अपने संपर्क में आने वाले सभी दोस्तों से ध्यान रखने का आग्रह करता हूं. गुजरात ने हाल के हफ्तों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य ने मंगलवार को 226 कोविड 19 मामले दर्ज किए है.
राज्य में नए मरीजों में सबसे अधिक अहमदाबाद जिले में 118 (शहर के 116) हैं. सूरत शहर में 37, वडोदरा जिले में 28 में से 22, गांधीनगर में 10 सक्रिय केस है. 24 घंटे में 163 लोग कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं एक्टिव केस 1524 हैं और इनमें से दो वेंटिलेटर पर हैं और शेष 1522 की हालत स्थिर बताई गई है. अब तक कुल मामले 1228086 हो गए हैं और रिकवरी रेट 98.98 फीसदी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)