Gujarat News: गुजरात में बढ़ते कोरोना को लेकर हाई कोर्ट अलर्ट, भीड़ कम करने हो रहा विचार
Gujarat Corona News: गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अब गुजरात हाई कोर्ट अलर्ट हो गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भीड़ को कम करने पर विचार किया जा रहा है.
Gujarat High Court: गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गुजरात में सोमवार को 217 नए कोविड-19 मामले सामने आये हैं. इस बीच अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 97 केस सामने आये हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुजरात हाई कोर्ट अब अलर्ट है. गुजरात हाई कोर्ट अब अदालतों में भीड़ को कम करने पर विचार कर रहा है. गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) अरविंद कुमार ने सोमवार को अदालती कार्यवाही के दौरान राज्य में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 मामलों पर टिप्पणी की.
बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर कोर्ट अलर्ट
एक अवमानना मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में लोग जमा हुए थे, इसपर मुख्य न्यायाधीश ने सवाल किया था कि कोर्ट रूम (Court Room) लोगों से क्यों भरा हुआ है. एक वकील ने जवाब दिया कि वे एक याचिकाकर्ता-संघ के सदस्य थे. इसपर मुख्य न्यायाधीश कुमार ने टिप्पणी की, “कृपया उन्हें बताएं, अब कोविड-19 बढ़ रहा है और राज्य ने कोविड प्रोटोकॉल लागू किया है. हमें इस तरह इकट्ठा नहीं होना चाहिए. कोर्ट में केवल एक या दो प्रतिनिधि हों. बाकि बचे हुए लोगों को उन्होंने जाने के लिए कहा. इस बीच, गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश और अधिवक्ता (Advocates) मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) मनाने के लिए उच्च न्यायालय परिसर के लॉन में जमा हुए.
Gujarat News: 'शाला प्रवेशोत्सव' का सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे शुभारंभ, जानें- कबसे शुरू होगा नामांकन
गुजरात में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 217 मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद में कोरोना संकमण के 97 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद सूरत में 45, वडोदरा में 31, गांधीनगर में सात मामले सामने आये हैं.
ये भी पढ़ें-
Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, 6 हमलावरों में से 2 गुजरात से थे