Gujarat High Court Recruitment 2022: गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के 219 पदों पर मांगे आवेदन, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई
Gujarat HC Civil Judge Recruitment 2022: गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के 219 पदों पर भर्ती निकाली है. जानें कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है आवेदन की अंतिम तारीख.
Gujarat High Court Civil Judge Recruitment 2022: गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने सिविल जज (Civil Judge) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 219 पद भरे जाएंगे. अगर आप भी गुजरात उच्च न्यायालय के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - hc-ojas.gujarat.gov.in
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 03 फरवरी से चल रही है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 02 मार्च 2022 है. अंतिम तिथि के पहले किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. ये भी जान लें कि केवल ऑनलाइन ही इन पदों के लिए अप्लाई करना है.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो गुजरात हाईकोर्ट के सिविल जज पदों के लिए 35 वर्ष की आयु तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क 1000 रुपए रखा गया है. ये सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए है. वहीं एससी, एससटी, पीएच, एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा.
लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन –
गुजरात हाईकोर्ट के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और वीवा-वॉयस के माध्यम से होगा. प्री परीक्षा की सांकेतिक तिथि 15 मई 2022 है. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. वीवा-वॉयस 09 अक्टूबर 2022 के दिन संभावित है. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: