Gujarat High Court: गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) ने यहां साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) के प्रस्तावित पुनर्विकास को चुनौती देने वाली महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के पड़पौत्र तुषार गांधी (Tushar Gandhi) की याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति आशुतोष शास्त्री की खंडपीठ ने सरकार और विभिन्न ट्रस्ट, अहमदाबाद नगर निगम और साबरमती रिवरफ्रंट विकास निगम (Sabarmati Riverfront Development Corporation) सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर पांच जुलाई तक जवाब मांगा है. हाई कोर्ट ने पहले जनहित का निपटारा किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से याचिका पर फिर से विचार करने को कहा
हालांकि, इसके बाद तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया था, जिसने हाई कोर्ट (High Court) से याचिका पर फिर से विचार करने को कहा है. तुषार गांधी (Tushar Gandhi) ने साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) के प्रस्तावित पुनर्विकास को इस आधार पर चुनौती दी है कि यह आश्रम की भौतिक संरचना को बदल देगा और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की विचारधारा को मूर्त रूप देने वाली इसकी सादगी को नुकसान पहुंचाएगा.
Gujarat News: केवड़िया आदिवासियों ने पर्यटकों के खिलाफ असहयोग आंदोलन की दी धमकी, जानें- क्या है वजह?
कौन हैं तुषार गांधी?
तुषार गांधी, जिनका पूरा नाम तुषार अरुण गांधी है. तुषार अरुण गांधी पत्रकार अरुण मणिलाल गांधी के पुत्र हैं. तुषार अरुण गांधी लोकप्रिय रूप से महात्मा गांधी के परपोते के रूप में जाने जाते हैं. इन्होंने मार्च 2005 में दांडी मार्च की 75वीं वर्षगांठ को फिर से लागू करने का नेतृत्व किया था.
ये भी पढ़ें-