Assembly Elections 2022: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती जारी है. इसी के साथ दोनों राज्यों में वीआईपी सीटों की हालत बहुत दिलचस्प बनी हुई है. कहीं किसी सीट पर कोई आगे चल रहा है तो वहीं दूसरी सीट पर जीत भी दर्ज कर ली गई है. गुजरात में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर से पीछे चल रही हैं, तो वहीं ह‍िमाचल प्रदेश की स‍िराज विधानसभा सीट चुनाव पर सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज की है. सीएम ठाकुर ने 20 हजार से भी ज्यादा वोटों से कांग्रेस के चेतराम को हरा दिया है. इसके अलावा भूपेन्द्र पटेल ने भी घाटलोडिया विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है. आइए जानते हैं कि दोनों राज्यों में वीआईपी सीटों की क्या स्थिति बनी हुई है. 


गुजरात की वीआईपी सीटों की स्थिति



  • घाटलोडिया विधानसभा सीट- बीजेपी से इस सीट का बड़ा चेहरा भूपेंद्र पटेल का है, जिन्होंने यहां से जीत हासिल कर ली है. वहीं यहां पर कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ अमी याग्निक हैं, जिन्हें हराकर भूपेंद्र पटेल ने सीएम की उम्मीदवारी वापस अपने नाम की है.

  • जामनगर नॉर्थ सीट- इस सीट का मुकाबला बेहद खास और दिलचस्प है क्योंकि यहां से भाभी बीजेपी उम्मीदवार हैं तो ननद कांग्रेस नेता हैं. जामनगर सीट से भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा पीछे चल रही हैं तो कांग्रेस आगे चल रही है.

  • खंभालिया सीट- इसी के साथ खंभालिया सीट के बड़े चेहरे की बात करें तो आम आदमी पार्टी का यहां बड़ा चेहरा इसुदान गढ़वी का है जो इस वक्त चुनाव में आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के अय्यर मुलुभाई बेरा पीछे चल रहें है.

  • गांधीनगर सीट- वहीं गांधीनगर सीट की बात की जाए, तो यहां से बीजेपी का वीआईपी चेहरा अल्पेश ठाकुर है, जो इस वक्त चुनावी मैदान में आगे चल रहे हैं. इसी के साथ यहां कांग्रेस से हिमांशु पटेल पीछे चल रहे हैं.

  • वीरमगाम सीट-इसके अलावा वीरमगाम सीट की स्थिति की बात की जाए तो यहां पर हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं जो कि पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के अमरसिंह अणदाजी ठाकोर यहां से पीछे चल रहे हैं. 


हिमाचल में वीआईपी सीटों की स्थिति



  • सिराज विधानसभा- इस सीट से बीजेपी का बड़ा चेहरा जयराम ठाकुर का है. जिन्होंने 20 हजार से भी ज्यादा वोट हासिल कर बंपर जीत दर्ज की है. वहीं यहां कांग्रेस की तरफ से चेतराम चुनाव लड़ रहे थे.

  • शिमला ग्रामीण क्षेत्र- यहां पर कांग्रेस की तरफ से वीआईपी चेहरा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का हैं, जिनके बेटे विक्रमादित्य सिंह इस वक्त चुनावी मैदान में आगे चल रहे हैं. वहीं यहां से बीजेपी के रवि कुमार मेहता पीछे चल रहे हैं.

  • हरोली विधानसभा सीट- हरोली विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने मुकेश अग्निहोत्री को मैदान में उतारा हुआ है. साथ ही यहां से बीजेपी के राम कुमार पीछे चल रहे हैं.

  • डलहौजी विधानसभा सीट- यहां पर वीआईपी चेहरा आशा कुमारी का है, जो कि इस सीट पर 6 बार जीत चुकी हैं, लेकिन इस बार उनका यह कमाल नहीं देखने को मिल रहा है. क्योंकि यहां पर बीजेपी के उम्मीदवार धविंदर सिंह आगे चल रहे हैं.

  • ठियोग विधानसभा सीट- इसी के साथ ठियोग विधानसभा सीट में इस वक्त कांग्रेस के कुलदीप सिंह ठाकुर आगे चल रहे हैं और बीजेपी के अजय श्याम पीछे चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें:- गुजरात में बुरी तरह हार रही AAP! क्या अपनी सीट बचाने में सफल रहेंगे CM उम्मीदवार इसुदान गढ़वी? जानें क्या है खंभालिया विधानसभा सीट का हाल