Gujarat Police: गुजरात में दिवाली की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं. लोग अपने घरों को सजा रहे हैं तो कोई घर की साफ़-सफाई में लगा हुआ है. देशभर में दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जायेगा. गुजरात की सरकार ने दीपावली से पहले गुजरात की जनता को बड़ा राहत प्रदान किया है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने गुजरात की जनता को बड़ी राहत देते हुए ये एलान किया कि, "ट्रैफिक पुलिस 21 से 27 अक्टूबर तक नागरिकों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी. इसका यह मतलब नहीं कि आप (नागरिक) यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे."
गृह मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दीपावली भारतीय संस्कृति में रोशनी का सबसे बड़ा त्योहार है. यह त्योहार रंगोली के रंगों, मिठाइयों, दीपों और पटाखों के उत्साह के साथ आता है. इस पर्व के अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक सार्वजनिक निर्णय लिया है. अगली तिथि 27 अक्टूबर तक जनता से किसी भी प्रकार का यातायात जुर्माना नहीं वसूलने का निर्णय लिया गया है. ये फैसला जनहित में लिया गया है.
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दीपावली भारतीय संस्कृति में रोशनी का सबसे बड़ा त्योहार है. यह त्योहार रंगोली के रंगों, मिठाइयों, दीपों और पटाखों के उत्साह के साथ आता है. इस पर्व के अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक सार्वजनिक निर्णय लिया है. अगली तिथि 27 अक्टूबर तक जनता से किसी भी प्रकार का यातायात जुर्माना नहीं वसूलने का निर्णय लिया गया है. ये फैसला जनहित में लिया गया है.
गृह मंत्री ने की कानून नहीं तोड़ने की अपील
इसके साथ की गृह मंत्री हर्ष संघवी ने लोगों से अपील भी की कि आप लोग कानून को नहीं तोड़े और अगर कोई नियम तोड़ता है तो गुजरात पुलिस उन्हें फूल देकर नियम नहीं तोड़ने के लिए मनाएगी. उनसे कोई जुर्माना नहीं वसूला जायेगा.
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें: