Gujarat News: गुजरात में 40 पाकिस्तानी हिंदुओं को मिली भारतीय नागरिकता, गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सौंपा प्रमाण पत्र
Indian Citizenship: गुजरात में 40 पाकिस्तानी हिन्दुओं को भारतीय नागरिकता दी गई है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सभी को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा है.
Indian citizenship to Pakistani Hindus: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने अहमदाबाद कलेक्ट्रेट में 40 पाकिस्तानी हिंदुओं (Pakistani Hindu) को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2017 से जिला कलेक्टर द्वारा कुल 1,032 पाकिस्तानियों को नागरिकता दी गई है. 2016 और 2018 की गजट अधिसूचनाओं के अनुसार, अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ के जिला कलेक्टरों को अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों सहित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का अधिकार दिया गया है.
नागरिकता देने से पहले होती है जांच
नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की राज्य और केंद्र दोनों सरकारों की इंटेलिजेंस ब्यूरो टीमों द्वारा जांच की जाती है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2022 में, अब तक 107 पाकिस्तानी हिंदुओं (Pakistani Hindu) को अहमदाबाद के जिला कलेक्टर द्वारा भारतीय नागरिक नागरिकता दी गई थी.
मार्च में इतने पाकिस्तानी हिन्दुओं को मिली नागरिकता
बता दें, शुरूआती मार्च के महीने में भी गुजरात सरकार ने पाकिस्तान के 41 हिंदुओं को भारत की नागरिकता सौंपी थी. राज्य सरकार के एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. अहमदाबाद के कलेक्टर संदपी सागले के दफ्तर में 41 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई थी. भारत की नागरिकता मिलने पर पाकिस्तानी हिंदुओं (Pakistani Hindu) ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया था. और भारत की नागरिकता मिलने पर खुशी जताई थी. अहमदाबाद के कलेक्टर संदपी सागले ने बताया कि जिन लोगों को नागरिकता दी गई है वे 14 से 70 वर्ष के उम्र के हैं.
ये भी पढ़ें: