Guajarat News: गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को कहा, इस महीने की शुरुआत में कच्छ जिले में प्रवर्तन निदेशालय के फर्जी छापे के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक आम आदमी पार्टी के महासचिव हैं. हालांकि, अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. चार दिसंबर को कच्छ-पूर्व पुलिस ने अब्दुल सत्तार मंजोथी समेत 12 लोगों को गांधीधाम में ईडी की फर्जी छापेमारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
छापेमारी के दौरान 22.25 लाख रुपये के आभूषण चुराए गए थे. फर्जी छापेमारी दो दिसंबर को एक जौहरी के परिसर में की गई थी. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "अब्दुल सत्तार (जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई फर्जी ईडी टीम का हिस्सा था) आप का आधिकारिक महासचिव है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की एक और उपलब्धि."
उन्होंने आगे कहा, "गुजरात में पार्टी के एक नेता ने फर्जी ईडी टीम बनाई और उसका कैप्टन बनकर लोगों को लूटा. कच्छ में पकड़ा गया फर्जी ईडी टीम कमांडर गुजरात में आम आदमी पार्टी का नेता निकला. केजरीवाल के समर्थक की करतूतों का सबूत ये है." हर्ष संघवी केजरीवाल और गुजरात आप अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के साथ अब्दुल सत्तार मंजोथी की तस्वीरें भी साझा कीं.
AAP ने किया पलटवार
वहीं हर्ष संघवी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए आप नेता गोपाल इटालिया ने कहा, राज्य के गृह मंत्री के पद पर बैठे किसी व्यक्ति को सिर्फ लाभ पाने के लिए अपराध का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. इटालिया ने कहा, "हमारी पार्टी ने अब्दुल सत्तार मंजोथी की गतिविधियों के बारे में जानने के बाद पहले ही उनका इस्तीफा ले लिया था. लेकिन मुझे आश्चर्य है कि गृह मंत्री को गिरफ्तारी के 10 दिन बाद आरोपी व्यक्ति की राजनीतिक संबद्धता के बारे में पता चला. यह स्पष्ट है कि एक अपराध का इस्तेमाल राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए किया जा रहा है."