Gujarat Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, हर्ष संघवी से मांगा इस्तीफा, दिया धरना
Gujarat Congress: गुजरात में जहरीली शराब कांड को लेकर कांग्रेस गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी से इस्तीफे की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस ने धरना भी दिया है.
Gujarat News: हाल ही में हुई जहरीली शराब कांड में कम से कम 42 लोगों की मौत के बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को अहमदाबाद में धरना दिया. बोटाद और अहमदाबाद के गांवों में हाल ही में हुई जहरीली शराब कांड के विरोध में सुभाष पुल पर AICC गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
क्या बोले AICC गुजरात प्रभारी रघु शर्मा?
AICC गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा, “बीजेपी की गुजरात में चल रहे ड्रग्स और अवैध शराब के खुले कारोबार में स्पष्ट भागीदारी है. इस धंधे के खिलाफ आवाज उठाने वाले को गुजरात में जान से मारने की धमकी दी जाती है. आज गुजरात के बंदरगाह भारत में मादक द्रव्यों के प्रवेश द्वार बन गए हैं. किसी भी बीजेपी नेता को अभी तक शराब त्रासदी की विधवाओं और अनाथ बच्चों से मिलने का समय नहीं मिला है. राज्य के गृह मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.”
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने लगाए ये आरोप
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने आरोप लगाते हुए कहा, “यह सिर्फ एक शरद त्रासदी नहीं है, बल्कि बीजेपी द्वारा की गई हत्या है जो शराबबंदी नीति को लागू करने में असमर्थ रही है. गृह मंत्री खुद की तारीफ करने में लगे हैं लेकिन उनकी नाकामियों की वजह से आज गुजरात में पान की दुकानें भी खुलेआम ड्रग्स बेच रही हैं.
ये भी पढ़ें: