Gujarat Latest News: गुजरात में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी की सुसाइड के बाद मौत का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. खासकर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच यह घटना सुर्खियों में इसलिए है कि वह नौ महीने पहले एक गैंगस्टर के साथ फरार हो गई थी. चौंकाने वाली बात यह है कि आईएएस की पत्नी ने घर वापस आते ही खुदकुशी कर ली. हालांकि, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
बता दें कि आईएएस की पत्नी नौ महीने पहले एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी. शनिवार को 45 वर्षीय महिला सूर्या गुजरात में अपने IAS पति के घर लौटी थी, जहां उसने खुदकुशी करने की कोशिश की थी. यह घटना गांधीनगर के सेक्टर 19 की है.
'IAS ने पत्नी की एंट्री पर लगा दी थी बैन'
इस मामले में गुजरात पुलिस ने बताया कि महिला के पति रंजीत कुमार जो गुजरात विद्युत विनियामक आयोग में सचिव हैं, ने घरेलू कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि अगर उनकी पत्नी वापस लौटती है तो उसे घर में प्रवेश की इजाजत न दी जाए. साथ ही ये भी कहा था कि वह एक बच्चे के अपहरण के मामले में शामिल हैं और पुलिस को उसकी तलाश है.
गुजरात पुलिस के मुताबिक, "रंजीत कुमार शनिवार (20 जुलाई) को सूर्या के साथ तलाक की अर्जी को अंतिम रूप देने के लिए घर से बाहर गए थे. उसी समय घर में न घुसने देने से परेशान होकर, सूर्या ने जहर खा लिया और 108 (एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल कर दिया." जांच में जुटी पुलिस को तमिल में एक कथित सुसाइड नोट भी मिला, लेकिन उन्होंने विवरण देने से इनकार कर दिया.
मदुरै पुलिस को थी आईएएस पत्नी की तलाश
दरअसल, महिला का नाम उसके कथित गैंगस्टर बॉयफ्रेंड महाराजा हाई कोर्ट और उसके सहयोगी सेंथिल कुमार से जुड़े एक मामले में भी सामने आया था. यह मामला 11 जुलाई को बच्चे की मां के साथ पैसे के विवाद में एक लड़के के कथित अपहरण से संबंधित है. उन्होंने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन मदुरै पुलिस लड़के को बचाने में कामयाब रही. तभी से मदुरै पुलिस ने सूर्या सहित इस घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुटी थी. इस बीच खबर यह भी है कि आईएएस पति ने महिला (सूर्या जय) का शव लेने से इनकार कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक मदुरै में 14 वर्षीय लड़के के अपहरण के मामले में तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला सूर्या अपने आईएएस पति के घर वापस आई थी. इस मामले में आईएएस रंजीत कुमार के अधिवक्ता हितेश गुप्ता का कहना है कि दंपति 2023 में अलग हो गए थे और तलाक की ओर बढ़ रहे थे.
Gujarat: गुजरात में तीन महीने में हटाए गए 503 अनधिकृत धार्मिक ढांचे, 28 को किया गया ट्रांसफर