Income Tax Department Raid: आयकर विभाग ने गुजरात के एक कारोबारी समूह पर छापेमारी के बाद 300 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विभाग ने नौ अगस्त को तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान राजकोट, मोरबी, अहमदाबाद, रायपुर, गुवाहाटी, गुरुग्राम और कोलकाता में फैले समूह के 36 परिसरों की तलाशी ली गई.


जांच में चौंकाने वाली बात आई सामने
सीबीडीटी ने बयान में कहा कि जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के शुरुआती विश्लेषण से पता चलता है कि समूह कई तरीकों से ‘बड़े पैमाने पर कर चोरी’ कर रहा था. सीबीडीटी दरअसल आयकर विभाग का प्रशासनिक प्राधिकरण है. बयान के अनुसार, ‘‘समूह को संबंधित पक्षों से फर्जी बिना गारंटी वाले कर्ज और कोलकाता स्थित मुखौटा कंपनियों से शेयर पूंजी के माध्यम से बेहिसाबी रकम जमा करने में भी शामिल पाया गया है.’’ सीबीडीटी ने कहा, ‘‘अबतक की तलाशी से 300 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगा है. इसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक का नकद ऋण भी शामिल है.’’


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सीएम केजरीवाल का गुजरात सरकार पर निशाना, महाव्यापम घोटाला होने का लगाया आरोप


पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
ये मामला करीब दो अगस्त का है. आयकर विभाग ने पिछले महीने गुजरात के एक कारोबारी समूह पर छापेमारी के बाद एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिना हिसाब की आय का पता लगाया था. इसकी जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने दी थी. इसने एक बयान में कहा गया था कि, 'अब तक 24 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी और 20 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण आदि जब्त किए गए हैं.' छापेमारी 20 जुलाई को शुरू की गई और एजेंसी ने खेड़ा, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता (Kolkata) में 58 परिसरों की तलाशी ली गई थी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Politics: 'आप' के गुजरात में किए वादे को सीएम गहलोत ने बताया 'भ्रामक', बोले- मतदाता नहीं करेंगे विश्वास