अहमदाबाद में 7 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, 18 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
Ahmedabad Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी. इसमें 18 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे. 20 ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी रखी जाएगी.
Gujarat ahmedabad Jagannath Rath Yatra 2024: गुजरात के अहमदाबाद में 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की 147वीं वार्षिक रथयात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे. धार्मिक आयोजन की सुरक्षा के लिए 18 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पुलिस विभाग के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और पुलिस महानिदेशक विकास सहाय भी शामिल थे.
बैठक के दौरान, अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने रथ यात्रा के विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर एक विस्तृत जानकारी दी. जीएस मलिक ने सीएम भूपेन्द्र पटेल को बताया कि रथ यात्रा के की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रैंक के अधिकारियों सहित 18,784 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इन्हें भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथ यात्रा के लिए अहमदाबाद में 16 किलोमीटर के मार्ग पर तैनात किया जाएगा.
20 ड्रोन और 96 निगरानी कैमरे लगाए गए
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इनमें से 4,500 कर्मी पूरे मार्ग पर जुलूस के साथ चलेंगे, जबकि 1,931 कर्मी यातायात प्रबंधन के लिए तैनात किए जाएंगे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एक नियंत्रण कक्ष से जुड़े 1,733 बॉडी-वॉर्न कैमरों का उपयोग करके जुलूस पर कड़ी नजर रखेंगे. इसके अलावा रथ यात्रा मार्ग पर 47 स्थानों पर 20 ड्रोन और 96 निगरानी कैमरे लगाए गए हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मार्ग पर दुकानदारों की ओर से लगाए गए लगभग 1,400 सीसीटीवी कैमरों का भी लाइव निगरानी के लिए उपयोग किया जाएगा.
किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए 16 एंबुलेंस और पांच सरकारी अस्पतालों में मेडिकल टीमें स्टैंडबाय पर रहेंगी. इसके अलावा, नागरिकों की मदद के लिए पूरे मार्ग पर 17 हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे. दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार, 400 साल पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर से सुबह लगभग 7 बजे रथ यात्रा आरम्भ होगी. जो कुछ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों सहित पुराने शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरने के बाद रात 8 बजे तक वापस आएगी.
जुलूस में क्या-क्या शामिल होते हैं?
जुलूस में आमतौर पर 18 सजे हुए हाथी, 100 ट्रक और 30 अखाड़े (स्थानीय व्यायामशाला) शामिल होते हैं. भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथों को सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार खलाशी समुदाय के सदस्यों की ओर से खींचा जाएगा. देवताओं की एक झलक पाने के लिए मार्ग के दोनों ओर लाखों लोग इकट्ठा होते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं लेडी पुलिस नीता चौधरी? कच्छ पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार