Gujarat Crime News: गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने बुधवार को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान राज्य के तट पर अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नौका चालक दल के सदस्य छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तटरक्षक बल और एटीएस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ ले जा रही मछली पकड़ने वाली नौका को समुद्र में रोक लिया.


हेरोइन को सड़क मार्ग के जरिए पंजाब ले जाने का था प्लान
उन्होंने कहा, “हेरोइन को गुजरात तट पर उतारे जाने के बाद सड़क मार्ग के जरिए पंजाब ले जाया जाना था. गुप्त सूचना के आधार पर हमने पाकिस्तान से चली नौका को रोका और छह पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ लिया, जिनके पास से 40 किलोग्राम हेरोइन मिली है.” उन्होंने कहा कि जब्त नौका के साथ एटीएस और तटरक्षक बल के अधिकारियों के आज जखाऊ तट पर पहुंचने की उम्मीद है.


Gujarat Politics: अमित शाह ने अरविंद केजरीवल पर साधा निशाना, बोले- ‘सपने बेचने’ वाले गुजरात में नहीं जीतेंगे


पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
तटरक्षक बल और राज्य एटीएस ने अतीत में भी गुजरात तट से नशीली दवाओं की तस्करी के इसी तरह के प्रयासों को विफल कर दिया है. अक्टूबर 2021 में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम हेरोइन की खेप जब्त की गई थी, जिसकी कीमत 21,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी. यह गुजरात तट के पास सबसे बड़ी नशीली दवाओं में से एक थी. पिछले महीने, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक नाले से मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया था.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election: गुजरात में अरविंद केजरीवाल बोले- कांग्रेस खत्म हो गई है, AAP एकमात्र विकल्प