Jio True 5G : गुजरात के हर जिले में मिलेगी 5जी सर्विस, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य, मिलेगी इतनी स्पीड
JIO True 5G in Gujarat: रिलायंस जियो के अनुसार गुजरात प्रत्येक जिला मुख्यालयों में 'ट्रू 5जी' की सेवा पाने वाला पहला राज्य बन गया है. ये सेवा देश के अन्य राज्यों में पहले से ही शुरू है.
Gujarat JIO True 5G: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात प्रत्येक जिला मुख्यालयों 'ट्रू 5जी' (Jio True 5G) की सेवा पाने वाला पहला राज्य बन गया है. इसके साथ जीओ ट्र 5जी अब भारत के 10 शहरों/क्षेत्रों (दिल्ली-एनसीआर सहित) में मौजूद है. एक मॉडल राज्य के रूप में जीओ गुजरात (Jio Gujarat) में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, उद्योग 4.0 और आईओटी क्षेत्रों में ट्रू 5जी संचालित पहल की एक श्रृंखला शुरू करेगा और फिर इसे पूरे देश में विस्तारित करेगा. शुरुआत में रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) और जियो 'एजुकेशन-फॉर-ऑल' (Jio Education for all) नामक एक पहल के तहत गुजरात में 100 स्कूलों को डिजिटाइज करेंगे.
गुजरात बना पहला राज्य
रिलायंस के जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Jio Infocomm Limited) के चेयरमैन आकाश एम अंबानी (Chairman Akash M Ambani) ने कहा, गुजरात पहला राज्य है, जहां 100 प्रतिशत जिला मुख्यालय हमारे ट्रू 5जी नेटवर्क (True 5G Network) से जुड़े हैं. हम इस तकनीक की वास्तविक शक्ति का प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह बताना चाहते हैं कि यह एक अरब लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित कर सकती है. जीओ (Jio) ने पहले घोषणा की थी कि 'ट्रू 5जी' अब पुणे (Pune) में उपलब्ध होगा, जिसमें 1जीबीपीएस (1Gbps) तक की स्पीड पर अनलिमिटेड 5जीडेटा (5G Data) दिया जाएगा.
यहां मिल रही है ये सेवा
23 नवंबर से पुणे में जीओ उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के असीमित डेटा का अनुभव करने के लिए जीओ वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा. पिछले हफ्ते जीओ ने दिल्ली, गुरुग्राम (Gurugram), नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), फरीदाबाद (Faridabad) और अन्य प्रमुख स्थानों सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर (Delhi/NCR) क्षेत्र में 'ट्रू 5जी' सेवाएं प्रदान की, ऐसा करने वाला वह एकमात्र ऑपरेटर बन गया.
ये भी पढ़ें: